चोर बैंक में घुसकर एलसीडी और सीसीटीवी कैमरा चुरा ले गए
न्यूज 4 पंजाब ब्यूरो
बटाला। चोरों ने सोमवार की रात को कादियां रोड पर कोआप्रेटिव बैंक से तीन एलसीडी,सीसीटीवी कैमरा चुरा ले गए मगर बैंक का स्ट्रांग रूम खोलने में असफल रहे जिससे कैश चोरों के हाथ नही लगा। चोर बैंक की छत्त पर लगे लोहा का जंगला तोड कर अंदर घुसे थे। वहीं जाते जाते चोर इसके अलावा अपनी पहचान छिपाने के लिए इस कोआप्रेटिव बैंक के नजदीक अन्य दो बैंकों के बाहर लगे सीसीटीवी और सायरन भी तोड़ गए। बैंक में हुई चोरी के बारे में पुलिस चाकी अर्बन अस्टेट को सूचित कर दिया गया है। पुलिस घटनास्थल का जायजा लेने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।इस संबंध में कोआप्रेटिव बैंक के मैनेजर हरसिमरनजीत सिंह ने बताया कि चोरों ने बैंक की छत्त पर पहुंचने के बाद चोरों ने बैंक की छत पर लगा जंगला तोड़ा और बाद में छत पर पड़े लोहे के ऐंगल के जरीए बैंक के अंदर दाखिल हुए। मैनेजर ने बताया कि बैंक हॉल में पहुंचने पर चोरों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे चुराए और बाद में स्ट्रांग रुम की ओर दाखिल हुए लेकिन स्ट्रांग रुम का लोहे का गेट वह तोड़ने में असमर्थ रहे। मैनेजर ने बताया कि चोर उनके बैंक से तीन एलसीडी और एक सीसीटीवी कैमरा चोरी करके ले गए और डीवीआर तोड़ गए हैं। मैनेजर ने बताया कि बैंक का सारा कैश स्ट्रांग रुम में ही था और वहीं पर लॉकर बने हुए हैं। काआप्रेटिव बैंक से चोरी करने के बाद चोर इसी रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा तोड़ गए और आईसीआईसीआई बैंक के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा और सायरन उखाड़ कर ले गए। इस संबंध में अर्बन स्टेट चौकी इंचार्ज हरजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटना का जायजा लेने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस बैंक के नजदीक बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है।