दो मोटरसाइकिलों की भिंडत में एक युवक की मौत
न्यूज 4 पंजाब ब्यूरो
बटाला। जीटी रोड पर स्थित सेखड़ी कॉलेज के पास हुए दो मोटरसाइकिलों की भिंडत में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों बाइकों को अपने कब्जे में लेकर आरोपी बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। सुरजीत सिंह निवासी ऊधनवाल ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि वह गांव दाबांवाल में वह अपने किसी रिश्तेदार से मिलकर वापिस आ रहा था तो वह सेखड़ी कॉलेज के पास पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाने के लिए पहुंचा तो वहां पर दो बाइक क्षतिग्रस्त हालत में पड़े थे। वहां पर उसके साले लवप्रीत सिंह निवासी गांव भागोवाल 25 साल मृतका अवस्था पड़ा था। इसके बाद पता चला कि बंटी निवासी गांव शेखूपुर कलां ने लापरवाही से बाइक चला कर उसके साले की बाइक में टक्कर मार दी थी। इस हादसे में उसके साले लवप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में एएसआई बलविंदर सिंह ने बताया कि थाना सदर बटाला में आरोपी बाइक सवार बंटी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल नामजद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।