टायर फटने से कार के संतुलन बिगड़ने के बाद कार टिप्पर से टकराई,कार चालक की मौत
–कार में सवार दो महिलांए और दो बच्चें गंभीर घायल,बटाला से अमृतसर रेफर
(कंवल नयन सिंह)
बटाला। नेशनल हाइवे पर गांव खतीब बाईपास के पास सोमवार सुबह एक कार और बजरी से भरे टिप्पर के बीच आमने सामने भिंडत हो गई। इस भिंडत में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार दो महिलांए और दो छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बटाला से अमृतसर रेफर कर दिया गया है जबकि टिप्पर चालक मौके पर अपना टिप्पर वहीं छोड कर फरार हो गया। भिंडत इतनी जबरदस्त थी कि कार तो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई मगर बजरी से भरा टिप्पर भी खेतों में पलट गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों ही वाहनों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जम्मू से अमृतसर को जा रही एक हांडा कार जिसमें दो महिलांए और दो छोटे बच्चें थे और कार को एक युवक चला रहा था। कार जैसे ही बटाला के पास गांव खतीब के बाईपास पर पहुंची तो कार का एक टायर फट गया। टायर फटते ही कार असंतुलित होकर डिवाइडर कट से होती हुई दूसरी साइड चली गई और सामने से आ रहे टिप्पर से जा टकराई। टकर इतनी भयानक थी कि कार के क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ टिप्पर भी पलट गया। इस भिंडत में कार को चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार दोनों बच्चे और दो महिलांए घायल हो गई। हादसे में मरने वाले कार चालक की पहचान जम्मू के रहने वाले मोहम्मद फैज के रूप में हुई है। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए महिलांओं और दोनो बच्चों को बटाला से अमृतसर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल दोनों बच्चों और दोनों महिलाओं की पहचान नही हो पाई। इस संबंध में थाना सदर के एएसआई जसपाल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि खतीब के बासपास पर कार व टिप्पर की टक्कर हुई है। जब वह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे तो देखा कि कार में एक युवक, दो महिलाएं और दो छोटे बच्चे मौजूद थे। एएसआई ने बताया कि मृतक कार चालक मोहम्मद फैज के परिवार को हादसे की सूचना दे दी है। टिप्पर चालक मौके पर से फरार है