सुखबीर बादल की अगुवाई में एसएसपी कार्यालय के सामने अकालियों ने किया प्रदर्शन
-सरकार बनने पर सबसे पहले जिला गुरदासपुर में धक्केशाहियों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा- बादल
-मामला पूर्व अकाली सरपंच दलबीर सिंह की हत्याकांड का
(कंवल,रशपाल सिंह)
बटाला। गांव ढिलवां के पूर्व अकाली सरपंच दलबीर सिंह की हत्या के मामले में इंसाफ की मांग करते हुए माझा की पूरी अकाली लीडिरशिप ने शनिवार को जीटी रोड पर स्थित बटाला के एसएसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करीब चार घंटे तक चला। प्रदर्शन के कारण लगे जाम की वजह से आम जनता को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन में अकाली दल के प्रमुख नेता सुखबीर सिंह बादल, बिक्रमजीत सिंह मजीठिया, सिकंदर सिंह मलूका, विरसा सिह वलटोहा, गुलजार सिंह रणीके,लखबीर सिंह लोधीनंगल,रविकरण सिंह काहलों, जिला प्रधान गुरबचन सिंह बब्बेहाली,रमनदीप सिंह संधू आदि विशेष तौर पर पहुंचे। इसके अलावा भारी तादात में अकाली वर्कर मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि पुलिस जल्द से जल्द पूर्व अकाली सरपंच दलबीर सिंह की हत्या के मामले में नामजद मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करे।
इस मौके पर पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम और शिअद के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने दलबीर सिंह की हत्या को पोलटिकल मर्डर की संज्ञा देते हुए कहा कि दलबीर सिंह का कत्ल बहुत ही मंदभागा है। उन्होंने कहा कि जेलों में सभी गैंगस्टर सक्रिय है और उनके पीछे राजनीतिक छह है। सुखबीर ने कहा कि राज्य में लॉ एंड आर्डर की हालत खराब है। आज पंजाब के लोग दुखी हैं। यह कोई नही कह सकता कि वह सारी उम्र सतह में रहेगा मगर ऐसा नही है। सतह में लाने वाला भी भगवान है और छीनने वाला भी वही है। अकाली वर्करों से धक्केशाही की जा रही है। पुलिस की धक्केशाही बिल्कुल भी बर्दाशत नही की जाएगी। बादल ने वर्करों को कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद वह केवल एक महीना कोई ग्रांट न मांगे,सिर्फ अकाली वर्करों से धक्केशाही करने वालों से दो-दो हाथ करने का समय दे देना। बादल ने कहा कि सरकार बनने पर सबसे पहले जिला गुरदासपुर के लिए एक विशेष एसआईटी बनाई जाएगी जो धक्केशाही करने वाले अधिकारियों की कार्यशैली की जांच करेगे। बादल ने कहा कि दलबीर सिंह हत्याकांड मामले को अगले हफ्ते हाईकोर्ट में लेकर जांएगेे और सीबीआई से जांच करवाने की मांग रखी जाएगी। सुखबीर बादल ने आगे कहा कि शिरोमणि अकाली दल मृतक दलबीर सिंह के परिवार को इंसाफ दिलवा कर ही रहेगा। पीडित परिवार की लडाई शिरोमणि अकाली दल लडेगा जब तक दलबीर सिंह के हत्यारे जेल में नही जाते। वहीं बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने संबोधित करते हुए कहा कि आज वह आंखें मूंदे पुलिस प्रशासन को जगाने के लिए बटाला पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि दलबीर सिंह के कत्ल को हुए 20 दिन हो गए हैं और पुलिस की कारगुजारी देखें कि अभी तक मुख्य आरोपी ही पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।