डॉ. एमआरएस भल्ला डीएवी स्कूल की छात्राओं ने बीएसएफ के जवानों के साथ रक्षा बंधन मनाया
न्यूज 4 पंजाब ब्यूरो
बटाला। बीएसएफ की 10 बटालियन के साथ डॉ. एम एस आर एस भल्ला डीएवी स्कूल बटाला के विद्यार्थियों ने रक्षाबंधन का त्यौहार बुधवार को मनाया। डेरा बाबा नानक में तैनात 10 बटालियन के कमांडेंट ऑफिसर महेंद्र सिंह गिल, राम सिंह यादव डिप्टी कमांडेंट भूपेंद्र सिंह, और प्रिंसीपल रजनी सलहोत्रा की अगुवाई में हुए कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बी एस एफ के जवानों को राखियाँ बांधी । इसके बाद स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। गिद्दा, भंगड़ा और अनेकता में एकता कार्यक्रम पेश किए।बी एस एफ के जवानों ने विद्यार्थियों के साथ भंगड़ा भी डाला। प्रिंसिपल रजनी सलहोत्रा ने कहा कि हमें अपने देश के जवानों पर गर्व है । यह दिन रात हमारी रक्षा के लिए सरहदों पर तैनात हो कर हमारे लिए प्रेरणा का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि केवल मात्र आज हम इनको राखी बांधने नहीं आए बल्कि यह संदेश देने आए हैं कि वह भाई बहन के रूप में उनके साथ हैं। इसीलिए उनके विद्यार्थी हर वर्ष बीएसएफ के जवानों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाते हैं। इस मौके पर कमान्डेंट महिंदर सिंह गिल ने कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों ने आज उनके घर से दूर रहने की कमी को दूर कर दिया है। इस अवसर पर बी एस एफ की तरफ से विद्यार्थियों को शानदार चाय पार्टी दी गई। इस अवसर पर कमलजीत सिंह ,परवीन,सीमा , मोनिका , रमनजीत, सुप्रिया, अंजू भी आदि मौजूद थे।