पूर्व सरपंच की हत्या में इस्तेमाल हुए रिवाल्वर समेत हत्याकांड से संबंधित दूसरा आरोपी गिरफ्तार।

-फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अकाली लीडिरशिप आज करेंगे एसएसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन।

(कंवल,रशपाल सिंह)

बटाला। गांव ढिलवां के पूर्व अकाली सरपंच दलबीर सिंह कत्लकांड मामले में पुलिस ने इस केस में दूसरे आरोपी को नामजद करके उसे सरपंच के कत्ल से संबंधित आरोपियों को पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान लखविंदर सिंह गांव गुराला थाना अजनाला जिला अमृतसर के रूप में बताई गई है।  वहीं पकड़े गए लखविंदर ‌सिंह की निशानदेही पर अजनाला के पास एक नाले से ए‌‌क रिवाल्वर भी बरामद किया है। यह वही रिवाल्वर है जिससे पूर्व सरपंच का कत्ल किया गया था। लखविंदर सिंह से  पूर्व बटाला पुलिस ने इस कत्ल कांड से संबंधित अमृतपाल ‌सिंह निवासी गांव दालम नामी युवक को गिरफ्तार किया था। इन दोनों युवकों की गिरफ्तारी के बावजूद अभी भी इस कत्लकांड में सीधे रूप से नामजद पिता और उसके दोनों बेटे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। 

इस संबंध में शुक्रवार को एसएसपी बटाला उपिंदरजीत सिंह घुम्मन ने बताया कि  18 नवंबर ‌को गांव के ‌‌‌‌‌‌ढिलवां के पूर्व सरपंच दलबीर सिंह की हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में थाना कोटली सूरत मलही में मुख्य आरोपी बलविंदर सिंह, उसके दोनों बेटे मेजर सिंह,मनदीप सिंह समेत 7 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। इससे पूर्व इसी हत्याकांड में अमृतपाल सिंह निवासी गांव दालम नंगल को 25 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था और आज उक्त आरोपियों को पनाह देने के आरोप में लखविंदर सिंह निवासी गांव गुराला थाना अजनाला को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। एसएसपी बटाला घुम्मन ने आगे बताया कि इस मामले की तफ्शीश के दौरान यह बात सामने आई है कि मामले में नामजद आरोपी हरजिंदर सिंह निवासी खानोंवाल और जगमीत सिंह निवासी पबांराली जो कत्ल करने के बाद मौके पर से फरार हो गए थे। फरार होने के बाद गिरफ्तार किए लखविंदर सिंह निवासी गांव गुराला थाना अजनाला के पास ठहरे थे और जिस रिवाल्वर से पूर्व सरपंच का कत्ल किया गया था,वह रिवाल्वर लखविंदर सिंह के हवाले कर गए थे। एसएसपी ने आगे बताया कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बाक्स- फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सुखबीर बादल की अगुवाई में बटाला में करेंगे आज प्रदर्शन- लोधीनंगल

– इस संबंध में हलका बटाला के विधायक लखबीर सिंह लोधीनंगल ने कहा कि आज धरना-प्रदर्शन एसएसपी कार्यालय के बाहर लगाया जाएगा। धरने में अकाली दल के पंजाब प्रधान सुखबीर सिंह बादल, बिक्रम सिंह मजीठिया और समूह जिला गुरदासपुर की अकाली टीम शामिल होगी। लोधीनंगल ने कहा कि जब पहला धरना लगा था तो भी पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया था और अब वह दूसरा धरना लगाने जा रहे हैं तो एक दिन पहले ही पुलिस ने इस मामले के दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया है।  लोधीनंगल ने कहा कि उनकी 6 दिसंबर को भी एसएसपी बटाला उपिन्द्रजीत सिंह घुम्मण से इस मामले संबंधी बात हुई थी, लेकिन वह केवल पुलिस प्रशासन से रिक्वेस्ट ही कर सकते हैं।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close