गाऊंसपुरा पार्क वेल्फेयर सोसाइटी ने आंखों का फ्री चेकअप कैंप लगवाया

⇒माहिरों की टीम ने 450 मरीजों का फ्री चेकअप किया

कंवल नयन सिंह

बटाला। स्थानीय गाऊंसपुरा में गाऊंसपुरा पार्क वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा आंखों का एक फ्री चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में रूबी नेलसन मैमोरियल अस्पताल जालंधर के विशेषज्ञ डॉक्टर जैकब प्रभाकर की टीम जिसमें संगमा,हीरा लाल,अविनाश,जोये कैलविन,अमनदीप सिंह ,सिस्टर रूबी ,सिस्टर संदीप शामिल थे,ने 450 मरीजों का फ्री आंखों का चेकअप किया। इन मरीजों में 50 मरीजों का रूबी नैलसन मैमोरियल अस्पताल जालंधर कैंट में आंखों के ऑपरेशन किए जांएगे। इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए गाऊंसपुरा पार्क वेल्फेयर सोसाइटी के प्रबंधकों ने बताया कि उनकी इस संस्था की तरफ से जरूरतमंद लोगों की भलाई के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी कार्य किए जाते हैं और इसी श्रंखला के तहत उनकी सोसाइटी के सहयोग से फ्री आंखों का चेकअप लगवाया गया है। इस मौके पर तरसेम लाल,नंद लाल,जनक राज,गुरमीत चंद,बिल्लू,मुकेश कुमार,रवि कुमार,जसपाल भगत,शाम लाल,हरभजन लाल,रमेश कुमार,बुआ दास,एक दास,लाडी मसीह आदि उपस्थित थे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close