बटाला में सरपंच के भाई की गोलियां मार कर हत्या
→कार के पास पांच कारतूसों के खोल मिले ,पुलिस जांच में जुटी।
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। बटाला से महज 4 किलोमीटर दूरी पर गांव रसूलपुर के पास के मौजूदा सरपंच के छोटे भाई की अज्ञात हमलावरों ने कार में गोलियां मारकर हत्या कर दी है। रविवार को सुबह कार में उक्त व्यक्ति का शव मिला है। कार के पास कर पांच कारतूस के खोल भी मिले हैं। रविवार को सुबह सूचना मिलते ही डीएसपी सिटी बटाला संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया। मृतक व्यक्ति की पहचान बलबीर सिंह (50) निवासी गांव करनामा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे के कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबंध में मृतक बलबीर सिंह के भाई गुरमीत सिंह जो गांव कारनामा के मौजूदा सरपंच हैं, ने बताया कि उसके भाई बलबीर सिंह की गांव पंजगराइयां में इलेक्ट्रिशियन की दुकान है। शनिवार रात को करीब 9:20 पर वह दुकान बंद करके घर आ रहा था तो रास्ते में ही किसी ने उसकी गोलियां मार कर हत्या कर दी। रविवार सुबह ही उनको इस हत्याकांड के बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। सरपंच गुरमीत सिंह ने बताया कि उसके भाई की किसी के साथ कोई रंजिश नहीं थी, फिर भी किसी ने उसके भाई की गोलियां मार कर हत्या कर दी है। इस संबंध में डीएसपी सिटी संजीव कुमार ने बताया कि रविवार को सुबह उनको सूचना मिली है कि गांव रसूलपुर के पास एक कार में एक शव पड़ा है। सूचना के आधार पर वह मौके पर पहुंचे है। डीएसपी ने आगे बताया कि मृतक बलबीर सिंह की गांव पंजगराइयां में इलेक्ट्रिशियन की दुकान थी । रात वह दुकान बंद करके अपने गांव जा रहा था कि रास्ते में गांव रसूलपुर में अज्ञात हमलावरों ने बलबीर सिंह पर गोलियां चला कर उसकी हत्या कर दी। डीएसपी ने आगे बताया कि कार के पास पांच कारतूसों के खोल मिले हैं। फॉरेंसिक टीम को बुला लिया गया है। पुलिस अपनी जांच पड़ताल कर रही है।