उपचुनाव डेरा बाबा नानक- आप के गुरदीप सिंह रंधावा ने डेरा बाबा नानक में सफलता का परचम लहराया।
-आम आदमी पारटी के गुरदीप सिंह रंधावा ने कांग्रेस की जतिंदर कौर रंधावा को 5699 वोटों के अंतर से हराया।
-डेरा बाबा नानक में आप वर्करों द्वारा जश्न का माहौल।
-गुरदीप सिंह रंधावा ने कुल 59104 ने वोट प्राप्त किए जबकि कांग्रेस की जतिंदर कौर रंधावा ने 53405 वोट हासिल किए।
विनोद सोनी की विशेष रिपोर्ट।
डेरा बाबा नानक। उपचुनाव डेरा बाबा नानक में शनिवार को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा ने कांग्रेसी सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी जितेंद्र कौर रंधावा को 5699 वोटों से हरा दिया। काउंटिंग के 18 राउंड चलते आखिरकार आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा ने कुल 59104 वोट,कांग्रेसी प्रत्याशी जितेंद्र कौर रंधावा ने 53405 वोट जबकि भाजपा के रविकरण सिंह का काहलों ने महज 6505 वोट प्राप्त किए। 875 लोगों ने नोटा का बटन भी दबाया।
गुरदीप सिंह रंधावा की विजय की सूचना के बाद डेरा बाबा नानक के गांव शाहपुर जाजन में जश्न का माहौल बन गया। अपने बेटे की की जीत पर गुरदीप सिंह की रंधावा की माता और अन्य रिश्तेदारों ने घर में खूब गिद्दा डालकर अपनी खुशी का इजहार किया। डेरा बाबा नानक में आप के समर्थकों ने सड़कों पर लड्डू बांटे और आतिशबाजी भी चलाई। आप समर्थक डीजे पर चल रहे गीतों पर खूब थिरके। उपचुनाव के जीतने के बाद गुरदीप सिंह रंधावा के चेहरे पर भी बहुत खुशी देखने को मिली। हारों से लदे हुए गुरदीप सिंह रंधावा ने अपने क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया।
मां की खुशी का कोई ठिकाना नही था,खुशी में खूब गिद्दा डाला।
अपने बेटे की जीत पर अपने घर में गिद्दा डालने के बाद गुरदीप सिंह रंधावा की मां ने कहा है कि उसके बेटे ने इस चुनाव के लिए बहुत मेहनत की थी और पिछले ढाई साल से लोगों की सेवा में लगा हुआ था। आने वाले समय में भी उनका बेटा गुरदीप सिंह रंधावा अपने क्षेत्र के हर निवासी की सेवा में लगे रहेंगे चाहे वह किसी भी पार्टी का हो।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल की चुनावी रैलियों ने दिखाया असर।
गुरदीप रंधावा की इस जीत के बाद यह माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल की चुनावी रैलियों ने भी इस जीत में खासा प्रभाव डाला है। उपचुनाव के दौरान गुरदीप सिंह रंधावा के पक्ष में कई बार पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान डेरा बाबा नानक में पहुंचे थे इसके अलावा एक बार दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी डेरा बाबा नानक में पहुंचे थे और पहुंच कर गुरदीप सिंह रंधावा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था। वहीं तुलना में देखें तो दूसरी तरफ कांग्रेस पारटी की तरफ से प्रचार के लिए कोई भी उच्च स्तरीय नेता डेरा बाबा नानक में नहीं पहुंचे थे।
शिरोमणि अकाली दल वोट बैंक का खासा निर्णनायक प्रभाव सामने आया ।
डेरा बाबा नानक उपचुनाव के नतीजों के बाद कहीं ना कहीं शिरोमणि अकाली दल वोट बैंक का निर्णनायक फैक्टर भी सामने आया है। वोटों के दौरान श्रेत्र के कुछ स्थानीय अकाली नेताओं ने अपने स्तर पर आप को अपना समर्थन देने की बात कही थी। इस समर्थन की वजह से भी कहीं ना कहीं बड़ा अंतर सामने आया है।
यह उनकी जीत नही ,उनके वर्करों की जीत है- गुरदीप रंधावा।
आम आदमी पारटी के विजेता उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा ने कहा कि परमात्मा ने जो उनको बख्शीश की है, वह हमेशा ही उसके ऋणी रहेंगे उन्होंने कहा कि यह उनकी जीत नहीं उनके वर्करों की जीत है।उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र के लोगों ने जो उनके सिर पर ताज रखा है, वह उसका कर्ज कभी भी उतार नहीं पांएगे।
डिप्टी कमिश्नर ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया ।
डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर उमाशंकर गुप्ता ने सभी पोलिंग स्टाफ ,सिविल ,पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों का धन्यवाद किया है । उन्होंने कहा कि उक्त सभी के सहयोग से ही उपचुनाव की समूची प्रक्रिया अमन एवं शांति के साथ सफलता पूर्वक संपन्न हुई है।
गुरदीप सिंह रंधावा का राजनीतिक सफर।
53 वर्षीय गुरदीप सिंह रंधावा जो आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं । विधानसभा डेरा बाबा नानक के गांव शाहपुर जाजन के रहने वाले हैं। मुख्य व्यवसाय खेती-बाड़ी है। 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव में गुरदीप सिंह रंधावा ने आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ा था ,जिसमें उन्होंने 31742 वोट प्राप्त किए थे और कांग्रेस के उम्मीदवार सुखजिंदर सिंह रंधावा से हार गए थे। कांग्रेस पार्टी के सुखजिंदर सिंह रंधावा ने 52,555 वोट प्राप्त किए थे और शिरोमणि अकाली दल की तरफ से रवि करण सिंह काहलों ने 52,089 वोट प्राप्त किए थे। इस चुनाव में गुरदीप सिंह रंधावा तीसरे नंबर पर रहे थे। अब 2024 में वह कांग्रेस को हराकर डेरा बाबा नानक के विधायक बन गए हैं।