
तेज रफ्तार बेकाबू कार ने तीन लोगों को रौंदा,तीनों की मौत
तेज रफ्तार बेकाबू कार ने तीन लोगों को रौंदा,तीन की मौत
दो घायल,कार चालक की गंभीर हालत को देखते हुए अमृतसर किया रेफर
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। बटाला- श्री हरगोबिंदपुर रोड पर स्थित गांव सखोवाल के पास एक तेज रफ्तार कार चालक ने कुछ वाहनों और कुछ राहीगरों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा शुक्रवार देर शाम का है। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला और कार चालक घायल हो गए हैं। कार चालक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बटाला से अमृतसर रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीन लोगों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के लिए बटाला के सिविल अस्पताल पहुंचा दिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को गांव सखोवाल के पास एक तेज रफ्तार कार आई और सबसे पहले उसने एक पैदल जा रहे एक युवक जगतार सिंह निवासी गांव सखोवाल से टकराई ,जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद कार दो मोटरसाइकिल से टकराई और बाद मे बेकाबू होकर बिजली के एक खंबे से जा टकराई।
इसके बाद कार ने एक राहीगर हरजीत सिंह को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे हरजीत सिंह की मौत हो गई । इसके बाद पंजाब पुलिस के एक एएसआई बलदेव सिंह निवासी पंजगराइयां जो श्री हरगोबिंदपुर से अपनी डियूटी से वापिस अपने मोटरसाइकिल पर से घर वापिस आ रहा था, को भी अपनी चपेट में ले लिया और जिससे उसकी भी मौत हो गई।
डीएसपी श्री हरगोबिंदपुर हरिकृष्ण ने बताया कि गांव सखोवाल के पास हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। एक महिला घायल है और कार चालक खुद भी गंभीर रूप से घायल जिसे अमृतसर रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर रही है।