2 हजार रूपए रिश्वत लेता पुलिस कांस्टेबल रंगे हाथों काबू ,मामला दर्ज

न्यूज4पंजाब ब्यूरो

बटाला । पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने मंगलवार की शाम को बटाला पुलिस के आधीन आती पुलिस चौकी दयालगढ़ में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह को 2000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त आरोपी को दलजीत सिंह निवासी गांव कोट करम चंद, डेरा रोड, बटाला की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके खिलाफ आबकारी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था और आरोपी ने व्यक्तिगत तलाशी के दौरान उससे बरामद हुए एक मोबाइल फोन को छुडवाने के बदले में 5,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान उक्त सिपाही को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 2,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो, अमृतसर के पुलिस स्टेशन रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे की जांच की जा रही है।

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close