अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई,सड़क के किनारे बैठे बुजुर्ग की मौत,चार घायल
•दो की गंभीर हालत को देखते अमृतसर किया रेफर, अचानक टायर फटने से हुआ हादसा
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। बटाला के गांव नवां पिंड के नजदीक सत्संग घर के पास शुक्रवार की शाम को कार का टायर फटने से अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार ने एक मोटरसाइकिल सवार और सड़क किनारे बैठे एक वृद्ध को भी अपनी चपेट में ले लिया। कार की चपेट में आने से सड़क किनारे बैठे एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। बुजुर्ग की पहचान सोखा (50) पुत्र कंसा निवासी मिर्जाजान के रूप में हुई है। घायल मोटरसाइकिल सवार की पहचान बलराज सिंह निवासी भागोवाल के रूप में हुई है। वहीं इस हादसे में कार सवार तीन युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए बटाला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल कार सवारों की पहचान अमृत सिंह , अमनप्रीत , कार्तिक तीनों निवासी गांव सरवाली के रूप में हुई है। घायलों में अमृत और अमनप्रीत की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया है। सिविल अस्पताल बटाला के इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर ने बताया कि बाकी घायलों का इलाज किया जा रहा है। यहां यह भी बता दें कि हादसा इतना भयानक था कि कार पेड़ से टकराने के बाद सत्संग घर की दीवार तोड़ते हुए दूर जा गिरी। इस मौके पर पहुंची थाना किला लाल सिंह पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।