खेल प्रतियोगिता- ध्यानपुर में दो दिवसीस ब्लॉक स्तरीय खेल मुकाबलों में नन्हें मुन्नों ने दिखाया दमखम ।

⇒डीईओ गुरदासपुर और बीपीईओ ध्यानपुर ने विजेताओं को किया सम्मानित।

⇒पढ़ाई के अलावा खेलों में भाग लेना जरूरी- डीईओ मैडम परमजीत

⇒पढ़ाई के लिए अनुशासन और अनुशासन खेलों से सीखा जा सकता है- बीपीईओ  श्रीमति कुलबीर कौर

विनोद सोनी

ध्यानपुर (गुरदासपुर) ।  शिक्षा ब्लॉक ध्यानपुर में प्राइमरी स्तर पर  दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय मुकाबले बुधवार को संपन्न हो गए। इन मुकाबलों में ब्लॉक ध्यानपुर के आधीन आते 7 सैंटरों के करीब 250 छात्रों ने भाग लिया।  इन खेल मुकाबलों की अगुवाई बीपीईओ ध्यानपुर मैडम कुलबीर कौर ने की। बुधवार को इन खेल मुकाबलों के समापन पर जिला शिक्षा अधिकारी गुरदासपुर मैडम परमजीत विशेष अतिथि के रूप में पहुंची।

इन खेल मुकाबलों में बच्चों की 200 मीटर दौड़,400 मीटर दौड़,लंबी छलांग,रस्सा कस्सी,खो-खो, कबड्डी,चैस,फुटबाल,लांग जंप बैडमिंटन आदि के मुकाबले करवाए गए। इसके अलावा योगा मुकाबले भी करवाए गए। इस मौके पर विजेता रहे बच्चों को जिला शिक्षा अधिकारी गुरदासपुर मैडम परमजीत और बीपीईओ ध्यानपुर श्रीमति कुलबीर कौर ने संयुक्त रूप में मैडल देकर सम्मानित किया। इसके अलावा सतिंदर सिंह, रशपाल सिंह,जीत राज,हरप्रीत सिंह,हरप्रीत कौर,पलविंदर कौर और मनदीप सिंह (सभी सी.एच.टी) को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी गुरदासपुर मैडम परमजीत ने बच्चों को खेलों के प्रति ओर ज्यादा उत्साह दिखाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर बीपीईओ श्री मति कुलबीर कौर ने भी बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक होने और खेलों को अपने जीवन में अहम हिस्सा बनाने के लिए कहा। उन्होंने आगे कहा कि पढ़ाई के लिए अनुशासन बहुत ही जरूरी है और अनुशासन में रहना खेलों से ही सीखा जा सकता  है।

मंच का संचालन सतिंदर सिंह ने किया। इस मौके पर बीआरसी मनदीप सिंह खानफत्ता,मनदीप सिंह ममन,सौरवप्रीत सिंह,गुरजीत सिंह कुलदीप सिंह,गुरप्रीत सिंह ,गुरपिंदर सिंह,राजविंदर सिंह,रंधीर सिंह,गुरबिंदर सिंह (बी.एस.ओ),बलविंदर जीत,सुरिंदर सिंह शिंदा,सुधीर कुमार,राकेश कुमार (क्लर्क), मुनीष कुमार आदि उपस्थित थे।  

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close