दाना मंडी में 18 वर्षीय युवक पर किरच से हमला कर मौत के घाट उतारा
अज्ञात हमलावर मौके पर से फरार,पुलिस जांच में जुटी
कैप्श्सान- मृतक की फाइल फोटो।
विनोद सोनी
डेरा बाबा नानक । डेरा बाबा नानक की दाना मंडी में मंगलवार की देर शाम को एक युवक का कुछ अज्ञात हमलावरों ने किरचों से हमला करके उसकी हत्या कर दी। हमला करने के बाद हमलावर मौके पर से फरार हो गए। वहीं, डेरा बाबा नानक पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान हरदीप सिंह (18) उर्फ काका निवासी डेरा बाबा नानक के रूप में हुई है। बताया जा रहा कि हत्यारे 8 लोग थे। वहीं बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले काका के भाई का भी कत्ल कर दिया गया था।
इस संबंध में डेरा बाबा नानक के एसएचओ अमरजीत मसीह ने बताया कि अभी तक प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मंगलवार को दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी के दौरान उक्त युवक की हत्या कर दी गई। एसएचओ ने आगे बताया कि अभी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े का कारण स्पष्ट नही हो सका लेकिन बुधवार सवेर तक सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। मृतक हरदीप की माता बलविंदर कौर के बयान लिए जा रहें हैं। पुलिस आगे बयानों के आधार पर बनती कानूनी कार्रवाई करेगी। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए बटाला के सिविल अस्पताल भेजा जा रहा है।