दर्दनाक हादसा- तेज रफ्तार बस गांव के बस स्टॉप से टकराई,14 साल के बच्चे समेत तीन की मौके पर मौत।
•बस में 32 यात्री थे, तीन की मौत, 18 घायल और 18 में से 11 अमृतसर रेफर।
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। बटाला के गांव शाहबाद में सोमवार की शाम को दिल दहला देने वाले सड़क हादसे से पूरा शहर त्रहा उठा। करीब तीन बजे बटाला से निकली एक प्राइवेट बस गांव शाहबाद के पास एक स्कूटी सवार को बचाते बचाते खुद गांव शाहबाद के एक बस स्टॉप से जा टकराई और तेज रफ्तार बस स्टॉप को चीरते हुए आगे निकल गई। इस हादसे में अपने पिता की स्कूटी की पिछली सीट पर एक 14 साल के बच्चे , बस सवार एक महिला और बस सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में अभी तक कुल 3 लोगों की मौत हुई जबकि 18 घायल है। इन 18 में से 11 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया है। वहीं बटाला पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए बटाला के सिविल अस्पताल में शवों को भेज दिया है। सूचना मिलते ही बटाला से आप के विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी,प्रताप सिंह बाजवा,सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा और एसएसपी बटाला सुहेल कासिम मीर पहुंचे। मृतकों की पहचान अभिजोत (14) निवासी संगतपुरा ,बस सवार मनजीत राज (25) निवासी जिला होशियारपुर और बलविंदर कौर (40) निवासी गांव नंगल झोर के रूप में हुई है। हादसा इस कधर भयानक था कि उक्त तीनों के परखचे उड़ गए।
जानकारी के अनुसार एक निजी बस जो बटाला से सोमवार की शाम को चली। इस बस ने बटाला से चल कर कादियां,घुमान,श्री हरगोबिंदपुर से होते हुए मोहाली जाना था। रास्ते में करीब साढ़े तीन बजे के करीब जब बस गांव शाहबाद पहुंची तो शाहबाद की सड़क क्रास कर रहे एक स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में बस सीधा गांव के अडडे पर स्थित एक बस स्टॉप में जा घुसी और बस स्टॉप को चीरते हुए आगे निकल गई। आगे जब बस रूकी तो बस पूरी से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और बस में कोलाहल मचा हुआ था।
प्रशासन की तरफ से राहत कार्य जारी- एसएसपी – इस संबंध में एसएसपी सुहेल कासिम मीर ने बताया कि बस में कुल 32 यात्री थे। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देख रही हैं ताकि इस बात चल सके कि वास्तव में दुर्घटना कैसे हुई थी। प्रशासन की तरफ से राहत कार्य जारी हैं।