पत्नी की मौत से मानसिक तौर पर परेशान पति ने जहर निगला,मौत
न्यूज 4 पंजाब ब्यूरो
बटाला। पत्नी की मौत के सदमे से मानसिक तौर पर परेशान चल रहे पति ने सल्फास की गोलियां निगल कर अपनी जान दे दी। वहीं सूचना मिलने के बाद सदर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बटाला के सिविल अस्पताल से शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को उसके वारिसों के हवाले कर दिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना सदर के एएसआई अमरजीत सिंह ने बताया कि पीसीआर डियूटी पर तैनात बलविंदर सिंह ने थाना सदर बटाला को जानकारी दी कि एक व्यक्ति का शव गांव मूलेवाल के पास संदिग्ध रूप में पड़ा है। सूचना मिलते ही वह पुलिस टीम को लेकर गांव मूलेवाल पहुंच तो मृतक व्यक्ति की जेब में सल्फास की गोलियों की डिब्बी और उसका आधार कार्ड बरामद हुआ। आधार कार्ड निकाल कर चेक किया गया तो मृतक की पहचान किशन लाल निवासी नई आबादी शुक्रपुरा के रूप में हुई। पुलिस ने तुरंत मृतक के घरवालों को सूचित किया। एएसआई ने आगे बताया कि घरवालों के मुताबिक 10 जुलाई को किशन लाल की पत्नी की मौत हो गई थी जिसकी वजह से वह मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था और इसी परेशानी के कारण उसने जहरीली चीज निगलकर अपनी जान दे दी। वहीं थाना सदर बटाला में मृतक के बेटे सन्नी के बयान पर पुलिस ने 174 की कार्रवाई कर दी है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के कारण के बारे में पता चल सकेगा।