बाबे का विवाह पर्व 10 सितंबर को, सभी तैयारियां मुक्कमल, बटाला में लाखों की तादाद में संगत होगी शामिल।

•रविवार से श्री अखंड पाठ साहिब शुरू, ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री कंध साहिब को रंगीन लाइटों से खूब सजाया

न्यूज4पंजाब डेस्क

बटाला। बटाला में ऐतिहासिक एवं विश्व प्रसिद्ध सिख धर्म के पहले गुरू श्री गुरू नानक देव जी का विवाह पर्व जिसे “बाबे दा ब्याह” के नाम से भी जाना जाता है ,की तैयारियां लगभग पूरी कर लीं गई है। इस बार बाबे दा ब्याह पर्व 10 सितंबर को मनाया जा रहा है। 537 वें विवाह पर्व को लेकर बटाला और आस-पास के गुरूद्वारों को खूब सजाया जा रहा है। वहीं इसी पर्व का केंद्र बिंदु बटाला में स्थित गुरूद्वारा श्री कंध साहिब को भी पूरी तरह सजाया गया है। रात में विभिन्न रंगीन लाइटों में गुरूद्वारा श्री कंध साहिब एक आकर्षक रूप में दिखाई देता है। इसके अलावा जहां श्री गुरू नानक देव जी के विवाह के फेरे हुए थे और जिसे गुरूद्वारा डेहरा साहिब से जाना जाता है, को भी रंगीन लाइटों से सजाया गया है। इस विवाह पर्व को समर्पित रविवार को क्षेत्र के सभी गुरूद्वारों में श्री अखंड पाठ साहिब शुरू कर दिए गए हैं। इन पाठों के भोग दिन मंगलवार 10 सितंबर को डाले जांएगे और बटाला के गुरूद्वारा श्री डेहरा साहिब में सुबह 6 बजे श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डलने के बाद ही मंगलवार को श्री गुरू ग्रंथ साहिब को पालकी साहिब में सुशोभित करके पंज प्यारों की अगुवाई में एक विशाल एवं आलौकिक नगर कीर्तन निकाला जाएगा। 10 सितंबर को पूरा दिन बटाला शहर खालसयी रंग में नजर आएगा।

मेले में झूले और प्रवासी दुकानदारों की चांदी ।

बटाला में बाबे के ब्याह पर्व के अवसर पर बटाला की सड़कों के किनारों पर प्रवासी दुकानदार पहुंच चुके है। इन प्रवासी दुकानारों में से अधिकतम दुकानें क्रोकरी और बच्चों के लिए ​खिलौनों की दुकानें हैं। इसके अलावा काहनूवान रोड और जालंधर रोड पर बच्चों के आन्नंद के लिए झूले भी लग गए हैं। इन प्रवासी दुकानदारों का ज्यादा जमावड़ा बटाला के शाशत्री नगर और जालंधर रोड पर देखने को मिल रहा है। शाम को ज्यादातार महिलाओं का इकटठ शाशत्री नगर में देखने को मिल रहा है।

सुरक्षा को लेकर पुलिस के 1300 जवानों और 100 सीसीटीवी कैमरों की चप्पे-चप्पे पर होगी नजर।

वहीं इस पर्व पर सिविल और पुलिस प्रबंधन के लिए पुलिस और सिविल प्रशासन भी एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है। विवाह पर्व के दौरान पुलिस हुल्लड़बाजी करने वाले लोगों के खिलाफ अपना विशेष अभियान चलाएगी।

वहीं इस बार हुल्लड़बाजी को रोकने के लिए कुछ जत्थेबंदियां भी आगे आई हैं। प्रशासनिक प्रबंधों को देखा जाए तो बटाला को 8 सेक्टरों में बांटा गया है। मेले में लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े, इसके लिए 5 अस्थायी बस अड़े स्थापित किए गए है। बटाला पुलिस के 1300 जवानों की शहर के चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर होगी। वहीं पुलिस ने असमाजिक तत्वों और हुल्ल्ड़बाजी पर तीखी नजर रखने के लिए नगर कीर्तन के रूट पर 100 सीसीटीवी कैमरे भी लगांए हैं ।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close