बटाला के शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई
•चंद्र नगर के शिव मंदिर को रंगदार लाइटों से खूब सजाया गया
•मंदिर जै श्री कृष्ण के जैघोषों से गूंज उठा
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। बटाला के मोहल्ला चंद्र नगर के शिव मंदिर में सोमवार की शाम को भगवान श्री कृष्ण जी महाराज का जन्म दिवस बहुत ही श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को मंदिर में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। सोमवार की शाम को भगवान श्री कृष्ण जी के जन्मदिन के अवसर पर मंदिर को विभिन्न रंगदार लाइटों से सजाया गया।
विशेष तौर पर मंदिर में स्थापित शिवलिंग को फूलों से बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया था। इस मौके पर मंदिर में छोटे-छोटे बच्चे भगवान श्री कृष्ण जी और श्री राधा जी के स्वरूप में पहुंचे और पालने में श्री कृष्ण जी के स्वरूप के समक्ष नतमस्तक हुए। बरसात के दौरान भी मंदिर में कई घंटों तक श्रद्धालुओं का जमावड़ा देखने को मिला। इस मौके पर विभिन्न व्यंजनों के अटूट लंगर भी चल रहे थे।
हर कोई कृष्णमयी रंग में रंगा हुआ था। श्रद्धालु पालने में कृष्ण जी के स्वरूप को झूला रहे थे। इस मौके पर मंदिर के पंडित मुकेश कुमार शर्मा ने भगवान का प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर पंडित मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि आज का यह समारोह क्षेत्र के समूह श्रद्धालुओं के सहयोग से ही संभव हो सका है। उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के चरणों में प्रार्थना की कि श्री कृष्ण जी महारज अपने भक्तों पर सदैव अपनी कृपा बनाए रखें।