बटाला पुलिस और जबरदस्ती वसूली करने वाले बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी युवक काबू
-करीब 3 घंटे की जद्दोजहद के बाद पुलिस ने आरोपी को किया काबू
-गिरफ्तार आरोपी बटाला में मेडिक्ल स्टोर चलाता है
-पुलिस के अनुसार आरोपी लोगों को धमकाकर फिरौती मांगता था।
-घुटनों में गोली लगने से घायल हुआ आरोपी सिविल अस्पताल उपचारधीन
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला । शनिवार को बटाला पुलिस और एक लोगों से फिरौती मांगने वाले बदमाश के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। मर्सिडीज़ कार में आगे-आगे दौड़ रहे आरोपी युवक ने पुलिस से पीछा छुड़वाने के लिए पुलिस की टीम पर गोलियां चलाई,वहीं पुलिस ने क्रास फायरिंग में आरोपी को काबू करने के लिए फायर किए। दोनों के बीच हुई गोलीबारी में गोली आरोपी के घुटनों में लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने मौका पाते ही आरोपी को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गांव लोंगोवाल के खेतों से काबू किया है। घायल आरोपी युवक को बटाला के सिविल अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है। वहीं, पकड़ा गया गैंगस्टर युवक किसी श्रेणी का है,इस बात की पुष्टि तो नही हुई है लेकिन आरोपी पर पहले से ही चार मामले दर्ज है,जिसमें तीन जबरदस्ती वसूली कें हैं। पुलिस के अनुसार उक्त आरोपी पहले लोगों से रंगदारी के लिए कहता था और बाद में दहशत पैदा करने लिए अपने शूटरों द्वारा फायरिंग करवाता था। पुलिस के अनुसार आरोपी बटाला में एक मेडिक्ल स्टोर चलाता है। आरोपी की पहचान मलकीत सिंह निवासी बटाला के रूप में हुई है। इस संबंध में बटाला की एसएसपी अश्वनी गोटियाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने श्री हरगोबिंदपुर में एक ज्वेलर से फिरौती की मांग की थी और उसके बाद डर पैदा करने के लिए उसने ज्वैलर की दुकान पर गोली चलवाई थी।
उक्त आरोपी के बारे में शनिवार को सुबह सूचना मिलने पर बटाला पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अपना ऑपरेशन चलाया ,जिसमें करीब 3 घंटे तक पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ चली। आखिरकार पुलिस जो आरोपी का पीछा कर रही थी, ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। एसएसपी ने आगे बताया कि पहले तो पुलिस उसकी तेज रफ्तार कार का पीछा कर रही थी, कुछ समय के बाद आरोपी ने अपनी कार को गांव के खेतों की तरफ डाल लिया। आरोपी ने देखा कि अब कार आगे नही जा सकती तो वह कार से उतर कर खेतों की तरफ दौड़ पड़ा। पुलिस करीब डेढ़ किलोमीटर तक पैदल आरोपी के पीछे भागती रही । आखिरकार एंड पॉइंट पर जब आरोपी को पता लगा कि आगे निकलने का कोई रास्ता नही बचा तो उसने पुलिस पर गोलियां चलाना शुरू कर दी और पुलिस ने भी काउंटर अटैक में उस पर गोली चलाई जो उसके घुटने में लगी हैं। आरोपी को बटाला के सिविल अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान और अहम खुलासे होने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बटाला में लगातार गोलियां चलने की कड़ी भी शायद इसी गैंग से जुड़ी हो सकती हैं। इन वारदातों के बारे में अब आने वाले दिनों में पुलिस द्वारा की जाने वाली पूछताश में ही स्पष्ट हो पाएगा।