बटाला में फिर से फायरिंग- अब दिन दिहाड़े सुनार की दुकान पर अज्ञात युवकों द्वारा फायरिंग
बटाला में फायरिंग का सिलसला नही थम रहा,बन रहा है दहशत का माहौल
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। बटाला में फायरिंग का सिलसला थमने का नाम नही ले रहा। इसी के चलते बुधवार को भी बाद दोपहर दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर आए और सिटी रोड पर स्थित एक सुनार की दुकान पर फायरिंग कर दी। इसके बाद हमलावर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। इस फायरिंग से किसी का जानी नुकसान नही हुआ है लेकिन इस भारी भीड़ वाले क्षेत्र में सरेआम हुई फायरिंग से लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। सूचना मिलने पर बटाला की सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि जिस जगह पर हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, वहां पर हर समय भारी भीड़ रहती है। वहीं दो अज्ञात हमलावर युवकों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसे पुलिस खंगालने में लगी हुई है।
इस संबंध में सिटी रोड पर स्थित नरेश ज्वैलर के मालिक अनूप लूथरा ने बताया कि वह बुधवार की दोपहर को अपने दुकान के अंदर बैठे थे कि अचानक से गोली चलने की आवाज सुनी तो वह नीचे बैठ गए। जब देखा तो दो अज्ञात युवक उनकी दुकान पर गोली चलाने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार हो कर फरार हो रहे थे। गोली उनकी दुकान की शीशे के दरवाजे पर लगी है।
इस संबंध में डीएसपी एडी सिंह ने बताया कि बुधवार को नरेश ज्वैलर की दुकान पर दो अज्ञात युवकों ने फायरिंग की है। दोनों हमलावर मोटरसाइकिल पर थे। सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहें है। पूरे शहर की नाकाबंदी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक कारतूस का खोल भी बरामद हुआ है। आरोपियों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।