दो पक्षों के बीच हुई खूनी भिंडत में एक युवक की मौत,एक घायल
→गंभीर घायल अवस्था में युवक का किया बटाला से अमृतसर रेफर
→पुलिस ने एक रौंद किया बरामद , पुलिस जांच में जुटी
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। बटाला के सिंबल चौंक के पास भाईयां वाली गली में दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों गुटों की लड़ाई में फायरिंग भी हुई। इस खूनी भिंडत में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई है। पुलिस को घटनास्थल से एक रौंद भी बरामद हुआ है। वहीं झगड़े के दौरान एक गंभीर घायल युवक को बटाला से अमृतसर रेफर कर दिया है। मौके पर बटाला पुलिस ने पहुंच कर अपनी जांच शुरू कर दी है। घटना मंगलवार बाद दाेपहर की है। मृतक युवक की पहचान युद्धवीर सिंह उर्फ योद्धा निवासी गांधी नगर कैंप बटाला के रूप में हुई है। जबकि कमलजीत उर्फ राहुल निवासी गांधी कैंप बुरी तरह से घायल हुआ है जिसका उपचार अमृतसर में हो रहा है। फिलहाल अभी तक दो गुटों में हुई भिडंत की वजह सामने नही आई है। मौके पर पहुंचे डीएसपी एडी सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की तफ्शीश में लगी है। इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिरकार दोनों ही गुटों में यह भिंडत क्यों हुई। उन्होंने बताया कि इन भिंडत में एक युवक की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर घायल जिसका इलाज अमृतसर में चल रहा है। पुलिस दूसरे गुट का पता लगाने में जुटी हुई है।