दोस्त के कहने पर और पैसों के लालच में इमीग्रेशन सेंटर पर फायरिंग करने वाले तीन युवक गिरफ्तार
•वारदात में इस्तेमाल किया गया अवैद्य पिस्टल बरामद,दो कारें भी जब्त।
•वारदात में इस्तेमाल किया गया अवैद्य पिस्टल बरामद,दो कारें भी जब्त।
•तीनों ही अमृतसर और तरनतारन के रहने वाले
• 8 जुलाई को बटाला के जालंधर रोड पर स्थित इमीग्रेशन सेंटर पर की थी फायरिंग।
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। इमीग्रेशन एवं आइलेटस सेंटर के दरवाजे पर गोलियां चलाने वाले तीन आरोपी युवकों ने बटाला पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों ही आरोपी अमृतसर से किसी आइलेटस सेंटर के छात्र हैं और उक्त तीनों में से दो तरनतारन और एक अमृतसर का है। तीनों ही आरोपी युवक प्लस टू पास है और महज 22-23 साल के हैं। पुलिस ने रविवार को उक्त तीनों से एक अवैद्य पिस्टल और दो कारें बरामद की हैं।
घटना 8 जुलाई देर शाम की जब देर शाम को जालंधर रोड पर एक युवक ने पिस्तौल से इमीग्रेशन सेंटर के दरवाजे पर गोलियां चला कर फरार हो गया था, लेकिन किस्मत से किसी का जानी नुकसान नही हुआ था। बकायदा तौर पर आरोपी की फायरिंग करने के फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे। इस संबंध में 8 जुलाई को ही पुलिस थाना सिटी में अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया था।
इस संबंध में एसएसपी बटाला अश्वनी गोटियाल ने बताया कि 8 जुलाई को कुछ अज्ञात युवकों ने जालंधर रोड़ पर एक इमीग्रेशन सेंटर के दरवाजे पर गोलियां चलाई थी। पुलिस ने उसी दिन से अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। इसी दौरान पुलिस ने अपनी पड़ताल के दौरान तीन आरोपियों को दबोचा है। गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान महकदीप सिंह और जगदीश सिंह गांव हरीके जिला तरनतारन और पारस निवासी अमृतसर के रूप में हुई है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि उक्त तीनों ने अपनी किसी दोस्त के कहने पर और दस हजार रूपए लेने के लालच में आकर बटाला स्थित इमीग्रेशन सेंटर पर फायरिंग की थी। दोस्त ने उक्त हमलावरों को बताया था कि उसकी निजी रंजिश बटाला के इमीग्रेशन सेंटर है,जिसकी वजह से उनको सेंटर पर फायरिंग करनी होगी। एसएसपी ने आगे बताया कि आरोपियों से एक सकोडा कार, एक सिविफ्ट कार और वारदात में इस्तेमाल किया पिस्टल बरामद हुआ है। फिलहाल उक्त तीनों में से किसी की कोई अपराधिक बैकग्राउंड नही हैं।