दिन-दिहाड़े लुटेरों ने गनप्वांइट पर सुनार को लूटा,13 तोले सोना और नकदी लेकर हुए फरार
तीन लुटेरों में से एक निहंग सिंह के स्वरूप में था
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। बटाला के मोहल्ला मान नगर में शनिवार की बाद दोपहर को दिन-दिहाड़े तीन लुटेरों ने पिस्टल और तेज तरार हथियारों की नोक पर एक सुनार की दुकान से 13 तोले सोना और पांच हजार नकदी लूट कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि उक्त लूटेरों में से एक निहंग सिंह के स्वरूप में था। सूचना मिलते ही बटाला पुलिस के ऑला अधिकारी पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया। खबर लिखे जाने तक पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई थी।
इस संबंध में बब्बर ज्वैलर्ज के मालिक सविंदर सिंह ने बताया कि वह अपनी दुकान में बैठा था तो बाद दोपहर तीन युवक आए और लेडीज रिंग दिखाने को कहा। उसने जैसे ही रिंग दिखाई तो उक्त लुटेरों में से एक ने पिस्टल निकाल ली और दूसरे ने तेज तरार हथियार निकाल लिए। उक्त लुटेरों ने गन प्वांइट पर उसकी दुकान से 13 तोले सोने के जेवरात, पांच हजार रूपए नकदी और दो गुटका साहिब लेकर फरार हो गए। इस संबंध में डीएसपी एडी सिंह ने बताया कि दुकान के मालिक के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज उनके पास आए गए और इन फुटेज को खंगाला जा रहा है।