बटाला में 30 लाख की नकली करेंसी के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार
-इन नकली नोटों की डिलिवरी हिमाचल प्रदेश में देनी थी
-पुलिस ने दो कारों और नकली नोट बनाने से संबंधित सामान जब्त किया
-बटाला पुलिस इस कांड से संबंधित तीसरें आरोपी को भी प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। बटाला पुलिस ने लोक सभा चुनाव से पहले बटाला के पास पड़ते एक गांव में जिला अमृतसर के रहने वाले एक दंपती को 30 लाख रूपए की नकली नोटों के साथ गिरफ्तार करके बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बरामद की गई सारी नकली करेंसी, दो कारें और नकली नोट बनाने से संबंधित सामान को जब्त कर लिया है। पुलिस ने सूचना के आधार नाकाबंदी की हुई थी जिसके दौरान एक कार से इस करेंसी को बरामद किया है। पुलिस के अनुसार दंपती में से आरोपी पति एक बैंक में कार्यारत था जहां उसने दो करोड़ की ठगी की थी और इस मामले में वह जेल भी काट कर आया है। आरोपियों की पहचान सुखबीर सिंह निवासी गांव भटटी थाना तरसिका अमृतसर और पत्नी गुरिंदर कौर के रूप में हुई है। वहीं बतां दे कि यह नोट हिमाचल प्रदेश में डिलिवर किए जाने थे। पुलिस दोनों आरोपियों की आगे की पूछताश कर रही है।
शुक्रवार को इस संबंध में एसएसपी बटाला अश्वनी गोटियाल ने बताया कि उनकी पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर बटाला के गांव सैदमुबारक के पास नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान जब एक कार को रोक कर कार की तलाश ली गई तो कार में से 27 लाख रूपए की नकली करेंसी बरामद की गई। वहीं जब पुलिस ने दोनों दंपती आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताश की गई तो जिला अमृतसर में उनके घर से 3 लाख रूपए की नकली करेंसी बरामद हुई। पुलिस ने नकली भारतीस करेंसी,प्रिंटर,लेमीनेशन मशीन,नकली करेंसी बनाने वाला पेपर बरामद किया है। वहीं पुलिस दोनों ही आरोपियों पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी ने आगे बताया कि उक्त दोनों आरोपियों के अलावा इस काम में दंपती की जो मदद करता था,वह आरोपी इस समय जेल में हैं, उसे भी प्रोडक्शन वारंट पर लाकर आगे की पूछताश की जाएगी। वहीं एसएसपी ने आगे बताया कि मुख्य आरोपी सुखबीर सिंह जो एक कारपोरेट बैंक में कार्यारत था और बैंक में 2 करोड 45 लाख रूपए की ठगी की थी और इस संबंध में बकायदा तौर पर उस पर पहले भी थाना तरसिका में धोखाधड़ी की मामला दर्ज हुआ था और उक्त आरोपी को जेल भी हुई थी।