संदिग्ध हालत में सुनसान जगह पर युवक का शव मिला
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। बटाला के गांधी नगर कैंप के पास मंगलवार को पुराना खंडर सिनेमा के नजदीक एक युवक का संदिग्ध रूप में शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान संदीप सिंह (30) निवासी गांधी नगर कैंप बटाला के रूप में हुई है। मृतक की मां और चाची का कहना है उनकों इस बात का शक है कि उनके बेटे का गला दबा कर हत्या की गई है। मृतक संदीप की मां ने बताया कि संदीप सोमवार की रात को घर से गया और रात को वापिस नही आया। मंगलवार को उन्हें सुबह पता चला कि उनके बेटे संदीप का शव नजदीकी ही एक खंडर जगह पर है। वहीं बतां दे कि मृतक युवक शादीशुदा था,उसकी पत्नी उसको छोड कर अपने मायके चली गई है। वहीं थाना सिविल लाइन बटाला के एसएचओ जसजीत सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। जांच में जो कुछ सामने आएगा,उसे के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मौत की असल वह पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा।