दुखद- ड्रेन का पानी देखने गए दो नाबालिग चचेरे भाई फिसले और ड्रेन के पानी में बहे, दोनों भाईयों के शव बरामद
•एक दसवीं कक्षा का छात्र था तो दूसरा नौंवी कक्षा का, क्षेत्र में छाया मातम
न्यूज़4पंजाब ब्यूरो
श्री हरगोबिंदपुर। पानी के बढ़ते हुए स्तर को देखने गए कस्बा श्री हरगोबिंदपुर के पास के पास गांव धीरोवाल के रहने वाले दो नाबालिग चचेरे भाई गांव की ही ड्रेन के किनारे पानी को देखते हुए फिसल गए और वह ड्रेन के गहरे पानी में बह गए। पानी में बहने से दोनों की मौत हो गई है। वहीं वीरवार को पुलिस प्रशासन ने राहत कार्य में जुटे कर्मियों और गांव वासियों की मदद से दोनों बच्चों के शवों को पानी से निकाल लिया है। मृतकों की पहचान जसकरण सिंह (14) और दिलप्रीत सिंह(13 ) निवासी धीरोवाल के रूप में हुई है। दोनों चचेरे भाई थे। जसकरण दसवीं का छात्र था जबकि दिलप्रीत सिंह नौवीं कक्षा का छात्र था।
इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री हरगोबिंदपुर के डीएसपी राजेश कक्कड़ ने बताया कि दोनों चचेरे भाई बुधवार दोपहर के बाद ब्यास दरिया में पानी के बढ़ते स्तर को देखने के लिए गुरुद्वारा श्री भाई मंझ साहब के पास एक ड्रेन के पास गए थे। बुधवार की देर शाम तक जब दोनों भाई घर ना आए तो परिवारिक सदस्यों ने पुलिस को सूचित किया। जांच के दौरान पता लगा कि दोनों भाई ड्रेन के पानी को देख रहे थे कि अचानक उनका पैर फिसल गया और दोनों भाई ड्रेन के पानी में डूब गए। रात का समय होने कारण रात दोनों बच्चों के शवों के बारे में पता नही चल सका मगर वीरवार सुबह दोनों भाइयों के शवों को पानी से बाहर निकाल लिया गया है। जसकरण सिंह दसवीं कक्षा का छात्र है और दिलप्रीत सिंह नवमी कक्षा का छात्र है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बटाला के सिविल अस्पताल भेज दिया है।
इस मौके पर गुरदासपुर के डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि यह आज एक मंदभागी घटना हुई है। जिला प्रशासन द्वारा पहले ही धारा 144 के तहत दरियाओं,नहरों आदि के पानी में जाने पर पाबंदी की गई है। उन्होंने जिला वासियों को अपील की है कि वह अपने बच्चों को समझांए कि वह बाढ़ के पानी की तरफ बिल्कुल न जांए। डीसी ने विभिन्न गांवों की पंचायतों और मोहतबार लोगों से अपील की है कि वह ठीकरी पहरा लगाकर किसी को भी पानी की तरफ ना जाने दें ताकि ऐसी कोई दुखद घटना दोबारा न घट सके।