बटाला में दिल दहला देने वाली घटना……पैसे देने से किया इंकार तो बेटे ने डंडों से पीट कर मां की कर दी हत्या
-आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज,फरार
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला/श्री हरगोबिंदपुर । बटाला के कस्बा श्री हरगोबिंदपुर के गांव समराए में एक बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां को डंडों से पीट-पीट कर जान से मार दिया। बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी बेटा अपनी बुजुर्ग मां से जबरदस्ती पैसों की मांग कर रहा था जब मां ने पैसे न दिए तो कलयुगी बेटे ने डंडों से हमला करके अपनी मां की हत्या कर दी। मृतक मां की पहचान जसबीर कौर (62) के रूप में हुई है जबकि आरोपी बेटे की पहचान सतपाल निवासी गांव समराए के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक जसबीर कौर के शव को कब्जे में लेकर बटाला के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस थाना श्री हरगोबिंदपुर में आरोपी बेटे सतपाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है। इस संबंध में थाना श्री हरगोबिंदपुर की एसएचओ बलजीत कौर ने बताया कि मृतक जसबीर के बेटे रशपाल ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि उसके पिता जो बिजलीबोर्ड में थे। कुछ साल पहले उसके पिता की मौत हो गई थी। इसके बाद मां को विभाग की तरफ कुछ पैसे मिले थे। उसकी मां जसबीर कौर उसके भाई सतपाल के साथ रहती थी। सतपाल ने मां जसबीर से कुछ पैसे मांगे लेकिन मां ने पैसे नही दिए। इस बात से नाराज होकर गुस्साए सतपाल ने अपनी मां को डंडों से पीट-पीट कर अपनी मां को जान से मार दिया। एसएचओ ने आगे बताया कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सतपाल मौके पर से फरार हो गया। फिलहाल आरोपी सतपाल पर हत्या का मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।