बटाला में शिवसेना नेता समेत तीन पर गोलियां चलाने वाला मुख्य आरोपी पश्चिमी बंगाल से किया गिरफ्तार
-बटाला पुलिस को सात दिन का मिला पुलिस रिमांड।
-24 जून को दो नकाबपोश बदमाशों ने शिवसेना नेता,उसके भाई और बेटे पर अंधाधुंध फायरिंग करके किया था घायल।
-करीब 500 से ज्यादा पुलिस कर्मी इन बदमाशों को पकड़ने के लिए चलाए गए ऑपरेशन में लगे थे।
-पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि पकड़े गए बदमाश को विदेश से फंडिग की गई थी।
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। 24 जून को बटाला में दिन-दिहाड़े राजीव महाजन जो शिवसेना समाजवादी के संगठन मंत्री हैं,उनके भाई अनिल महाजन और बेटा मानव महाजन पर गोलियां चलाने वाला मुख्य आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने उक्त आरोपी को पश्चिमी बंगाल के अलीपुरदुआर से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में बटाला पुलिस,केंद्रीय एजेंसियों,पंजाब पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस और पश्चिमी बंगाल की पुलिस का बड़ा योगदान रहा है। 24 जून को जब उक्त तीनों राजीव महाजन,भाई अनिल और बेटा मानव महाजन अपने इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में बैठे थे तो ग्राहक के रूप में आए दो बदमाशों ने उक्त तीनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। जिससे तीनों ही बुरी तरह से घायल हो गए थे। पुलिस द्वारा आरोपी की पहचान के बारे में स्पष्ट नही किया गया मगर यह बताया गया है कि पकड़ा गया आरोपी अपराधिक पृष्ठभूमि का है और इन दिनो एक कत्ल के केस में जमानत पर आया हुआ था। फिलहाल इस गोली कांड का दूसरा आरोपी फरार हैं। वहीं बटाला पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को बटाला कोर्ट में पेश किया गया जहां अदालत ने आरोपी का पुलिस को 7 दिन का रिमांड दिया है।
इस संबंध में एसएसपी बटाला अश्वनी गोटियाल ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि इस हमले को करने के लिए आरोपियों को विदेश से फंडिंग हुई थी। एसएसपी ने आगे बताया कि इस ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए उनके 500 से अधिक कर्मी लगे हुए थे। एसएसपी ने आगे बताया कि इस कांड में दूसरे फरार चल रहे आरोपी की तलाश जारी है। इस संबंध में पकड़े गए आरोपी के खिलाफ बटाला के थाना सिटी में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगे की पूछताश शुरू कर दी गई है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से आगे की पूछताश की जाएगी और इस बात का पता लगाया जाएगा कि इस वारदात को करवाने वाले कौन थे और उनके इस गोली कांड को अंजाम देने का मकसद क्या था।