रोटी ना देने से पैदा हुई नोक-झोंक के दौरान गुस्से में शराबी पति ने पत्नी की दातर मार कर की हत्या।
मामला दर्ज, फिलहाल आरोपी पति फरार
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
श्री हरगोबिंदपुर (बटाला)। रोटी ना देने पर पैदा हुई नोक-झोंक के दौरान गुस्से में आए शराबी हालत में एक पति ने पत्नी के गले पर दातर से हमला करके पत्नी की हत्या कर दी ।पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना गांव थाना श्री हरगोबिंदपुर के आधीन आते गांव विठवां में सोमवार की बाद दुपिहर की है। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार बताया जा रहा है। वहीं पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर श्री हरगोबिंदपुर पुलिस ने बटाला के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान निर्मलजीत कौर निम्मों 54 निवासी गांव विठवां के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार निर्मलजीत कौर निम्मों सोमवार को घर में बर्तन साफ कर रही थी। इसी दौरान आरोपी पति दर्शन सिंह ने निम्मों से रोटी मांगी तो निम्मों ने अपने पति से कहा कि वह बर्तन धोकर उसे रोटी देगी,पहले वह बर्तन धो ले। इस बात को लेकर गुस्से में आए दर्शन सिंह ने निम्मों के गले पर दातर से हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया। निम्मों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस संबंध में थाना श्री हरगोबिंदपुर की एसएचओ बलजीत कौर ने बताया कि घरेलू कलह की वजह से दर्शन सिंह ने शराबी हालत में अपनी पत्नी की दातर मार कर हत्या कर दी है। आरोपी फिलहाल फरार है। पुलिस ने मृतका के बेटे जगमीत सिंह के बयान के आधार पर दर्शन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।