दक्षिण कोरिया में अंडर-20 एशियन एथलैटिक्स चैंपियनशिप में बटाला के भरतप्रीत सिंह ने गोल्ड मैडल जीता
दक्षिण कोरिया में अंडर-20 एशियन एथलैटिक्स चैंपियनशिप में बटाला के भरतप्रीत सिंह ने गोल्ड मैडल जीता
डिस्कस थ्रो मुकाबलों में प्रात्त किया गोल्ड मैडल
बटाला में मां ने लडडू बांट कर अपनी खुशी प्रकट की
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। दक्षिण कोरिया में शुरू हुए अंडर-20 एशियन एथलैटिक्स चैंपियनशिप में बटाला के 18 वर्षीय भरतप्रीत सिंह ने डिस्कस थ्रो मुकाबलों में गोल्ड मैडल हासिल करके पूरे विश्व में भारत सहित बटाला का नाम रोशन किया है। वहीं सोमवार को इस खबर को सुनते ही भरतप्रीत सिंह की मां रजनी जो बटाला पुलिस की सांझ केंद्र में अनियमित कर्मी के तौर कार्यरत हैं, ने लडडू बांट कर अपनी खुशी प्रकट की। भरतप्रीत सिंह ने 55.66 मीटर डिस्कस थ्रो करके यह गोल्ड मैडल प्रात्त किया है।
वहीं भरतप्रीत सिंह की मां रजनी ने बताया कि सोमवार को जैसे भरतप्रीत सिंह ने गोल्ड जीता तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना ही न रहा। भरतप्रीत सिंह के पिता पंजाब पुलिस में थे लेकिन किसी बिमारी की वजह से कुछ साल पहले उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इससे पहले उन्होंने लडडू तब बांटे थे जब भरतप्रीत ससिंह का जन्म हुआ थाऔर उसके बाद वह आज खुशी में लडडू बांट रही हूं। उन्होंने बताया कि उसने बहुत गरीबी देखी है। मां रजनी ने बताया कि उसके बेटे का यह सपना है कि वी अपनी मां को दुनिया हर खुशी देना चाहता है। उन्होंने बताया कि उसके दोनों बेटों का सपना है कि वह अपने पिता की तरह पुलिस की वर्दी प्रात्त करें। मां ने बताया कि आज सोमवार को उसकी भरतप्रीत सिंह से बात हुई थी तो भरतप्रीत ने बताया कि वह शायद 10 जून को बटाला पहुंचेगा। मां ने आगे बताया कि जिस दिन उनका बेटा भरतप्रीत बटाला पहुंचेगा तो वह अपने बेटे का बटाला पहुंचने पर बड़े स्तर पर स्वागत करेगी। –