दसवीं कक्षा में पंजाब की मेरिट में 12 वां रैंक प्राप्त करने वाली स्वरूपजोत कौर को किया सम्मानित।
सरकारी हाई स्कूल गिलांवाली (किला दर्शन सिंह) की छात्रा थी स्वरूपजोत कौर
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। पंजाब बोर्ड की दसवीं कक्षा के घोषित नतीजों में पंजाब की मैरिट में 12 वां रैंक प्राप्त करने वाली सरकारी हाई स्कूल गिलांवाली (किला दर्शन सिंह) की छात्रा स्वरूपजोत कौर का स्कूल पहुंचने पर स्कूल कमेटी और स्कूल स्टाफ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्कूल पहुंचने पर स्कूल के हेडमास्टर और स्टेट अवार्डी जसविंदर सिंह भुल्लर ने छात्रा स्वरूपजोत कौर के गले में हार डालकर छात्रा का स्वागत किया। इस संबंध में स्कूल के हेडमास्टर जसविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि स्वरूपजोत कौर पुत्री हरबलदेव सिंह ने दसवीं कक्षा में 650 में से 636 अंक प्रात्त् करके पूरे पंजाब में 12 वां रैंक प्रात्त किया है।
दसवीं में छात्रा का माघ्यम अंग्रेजी था। स्वरूपजोत कौर के अलावा स्कूल के 6 अन्य छात्र ऐसे है कि जिन्होंने 90 फीसदी से अधिक अंक प्रात्त करके अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। छात्रा स्वरूपजोत कौर की इस उपलब्धि स्कूल,गांव और जिला गुरदासपुर के लिए गर्व की बात है। वहीं छात्रा स्वरूपजोत कौर ने इस प्राप्ती का श्रेष अपने अध्यापकों और अपने माता-पिता को दिया है। छात्रा ने कहा कि उक्त सभी के सहयोग से ही उसने यह मुकाम हासिल किया है । इस मौके पर एसएमसी के चेयरमैन हरमीत सिंह,गांव की सरपंच सुखदीप कौर,अर्शप्रीत कौर,मलकीत कौर, मैडम रीना,गुरिंदर कौर,मलकीत कौर राजदीप कौर,राजिंदर शर्मा,परमिंदर सिंह,मुखतार सिंह आदि उपस्थित थे।