सीएम मान तलवंडी भरथ में शहीद हरकृष्ण सिंह के घर पहुंचे, परिवार को माली मदद के रूप में एक करोड़ का चेक दिया।
सीएम मान तलवंडी भरथ में शहीद हरकृष्ण सिंह के घर पहुंचे, परिवार को माली मदद के रूप में एक करोड़ का चेक दिया।
(विक्की कुमार)
बटाला। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान बुधवार को बटाला के गांव तलवंडी भरथ पहुंचे और पहुंच कर पुंछ में शहीद हुए वीर सैनिक हरकृष्ण सिंह में घर पहुंच कर शहीद के परिवार से दुख व्यक्त किया। इस मौके पर सीएम ने शहीद के परिवार को माली सहायता प्रदान करते हुए एक करोड़ का चेक भी दिया। शहीद के परिवार वालों से दुख साझा करते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि समूचा देश सिपाही हरकृष्ण सिंह का कर्जदार है जिसने देश के लोगों की सुरक्षा करते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि हथियारबंद दस्तों से विचार विर्मश करने के बाद शहीद के परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी। भगवंत सिंह मान ने यह भी ऐलान किया कि गांव के सरकारी स्कूल के नाम पर शहीद का नाम रखा जाएगा।वहीं गांव की धर्मशाला को नया रूप देने के लिए और स्टेडियम के निर्माण के लिए 73.50 लाख रूपए खर्च आंएगे। इस मौके पर बटाला से विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी, डीआईजी बार्डर रेंज नरिंदर भार्गव,डीसी गुरदासपुर डा हिमांशु अग्रवाल,बटाला की एएसपी अश्वनी गोतियाल,आदि उपस्थति थे।