गोली लगने की वजह से एक एएसआई का संदिग्ध रूप में कार में मिला शव
कार में शव के पास पुलिस ने एक असालट राइफल भी बरामद की, पुलिस जांच में जुटी
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। बटाला क्षेत्र के वालिया इनकलेव में वीरवार की शाम को एक सफारी गाड़ी में गोली लगने की वजह से पंजाब पुलिस के एक एएसआई का लहू से सना हुआ संदिग्ध रूप में शव मिला है। कार में शव के पास एक असालट राइफल भी मिली है। एएसआई का शव कार की कंडक्टर सीट पर था। हालाकि अभी तक पुलिस इस निष्कर्ष पर नही पहुंच पाई कि एएसआई ने आत्महत्या की हैं यां फिर किसी ने उसका कत्ल किया। अभी तक यह पता नही चल पाया कि वह असालट मृतक एएसआई की है यां फिर किसी अन्य कर्मचारी की। मृतक एएसआई की पहचान रूपिंदर सिंह निवासी शाशत्री नगर बटाला के रूप में हुई है। उक्त एएसआई 5 आईआरबी अमृतसर में तैनात था। पुलिस के मुताबिक उक्त एएसआई दो महीने की छुट्टी पर चला रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंच की शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबंध में डीएसपी ललित कुमार ने बताया कि पुलिस को वीरवार को सूचना मिली थी कि उक्त एएसआई रूपिंदर सिंह का शव बटाला के वालिया एनकलेव में एक सफारी गाड़ी में है। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर देखा तो उक्त एएसआई लहू से लथपथ था। उसकी कनपटी से लूह आ रहा था। उन्होंने उक्त एएसआई के पारिवारिक सदस्यों को बुलाया है और पारिवारक सदस्यों का कहना है कि घरेलू हालत बिल्कुल ठीक थे। फिलहाल मृतक एएसआई के पास मिली असालट राइफल का पता लगाया जा रहा है कि वह राइफल किस की है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।