किसानों ने प्रशासन के आश्वासन के बाद 26 घंटे तक लगातार चल रहे जाम को हटाया
किसानों ने प्रशासन के आश्वासन के बाद 26 घंटे तक लगातार चल रहे जाम को हटाया
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की तरफ सोमवार को बटाला रेलवे ट्रेक पर लगाया गया अनिश्चितकालीन जाम प्रशासन के आश्वासन के बाद खत्म कर दिया गया। सोमवार को किसानों के साथ गुरदासपुर के डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल,एसडीएम बटाला शायरी भंडारी और एसएसपी बटाला अश्वनी गोटियाल ने किसान नेताओं के साथ एक मीटिंग की। इसी दौरान करीब 1.30 बजे दोनों पक्षों के बीच मांगों को लेकर सहमति बनी। इसके बाद किसानों ने अपना प्रदर्शन समाप्त् कर दिया। बतां दे कि किसानों ने अपनी मांगों को लेकर रविवार को बटाला के रेलवे ट्रेक पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था। यह धरना लगातार करीब 26 घंटे चला और इस धरने में 500 से अधिक किसानों ने भाग लिया। सोमवार को स्थिति को देखते हुए प्रशासन द्वारा वाटर कैनन गाडियां,एंबूलेंस, दमकल विभाग की गाड़ियों के पुखता प्रबंध किए गए थे।किसान नेताओं ने आगे बताया कि अगर प्रशासन ने उनकी मांगों की तरफ कोई गौर ना किया तो वह सितंबर माह में एक बार दोबारा रेल चक्का जाम करने के लिए मजबूर होंगे।