लूटेरोंं का पीछा कर रही बटाला पुलिस पर लुटेरों ने गोलियां चलाई, एक कांस्टेबल के पेट में लगी गोली,घायल
गोली लगने से घायल कांस्टेबल का इलाज अमृतसर मेंं चल रहा है, पुलिस ने दो आरोपियों को किया काबू
न्यूज4पंंजाब ब्यूरो।
बटाला। बटाला पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार से पैसे छीन कर भागने वाले पांच लूटेरों का जब पीछा किया तो लुटेरो ने पुलिस पारटी पर गोलिया चला दी। इस फायरिंग में एक गोली लगने से बटाला पुलिस का एक कांस्टेबल भी घायल हो गया जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा हैै। वहीं पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को भी गिरफतार कर लिया है। घायल कांस्टेबल की पहचान युगराज सिंह के रूप में हुई है। इस संबंध में शुक्रवार को बटाला के एसपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि गत रात को भालोवाल रोड पर एक मोटरसाइकिल पर सवार एक लड़का-लड़की से पांच लुटेरों ने पिस्तौल दिखाकर उनसे 20 हजार रूपए और दो मोबाइल छीन कर फरार हो गए। इसी दौरान थाना घनियां के बांगर और फतेहगढ़ चूडियां की पुलिस ने उक्त लूटेरों का पीछा किया तो उक्त् लुटेेेरों मेंं से एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान सागर निवासी मजीठा के रूप में हुई। सागर की निशानदे ही पर जब बटाला पुलिस की टीम सागर के साथियों को गिरफ्तार करने के लिए अमृतसर के गांव संगतपुर थाना झंडेर के पास पहुंची तो उक्त आरोपियों ने पुलिस पारटी पर ही फायरिंग शुरू कर दी । इस फायरिंग के दौरान बटाला पुलिस के कांस्टेबल युगराज सिह के पेट में एक गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए एक अन्य आरोपी पवनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि दोनों ही वारदातों के संबंध में केस दर्ज किए जा रहें हैं। बटाला के थाना घनियां के बांगर में आरोपियों के खिलाफ लूटपाट औैर असलहा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है जबकि अमृतसर के थाना झंडेर में उक्त आरोपियों पर पुलिस पारटी पर हमला करने के आरोपो के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि बटाला पुलिस ने उक्त पांचो आरोपियों मेंं से दो को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य फरार आरोपियों को काबू करने के लिए रेड की जा रही है।