पाकिस्तान के नापाक इरादे- ज्वांइट सर्च ऑपरेशन के दौरान एक पाकिस्तानी ड्रोन और हथियार बरामद
विनोद सोनी
डेरा बाबा नानक। डेरा बाबा नानक की बीएसएफ की बीओपी मेतला पर वीरवार की देर रात को एक पाकिस्तानी ड्रोन दिखा। इसके बाद रात को ही बीएसएफ और बटाला पुलिस ने संसुक्त रूप से ही ड्रोन की तलाश में सर्च अभियान शुरू कर दिया था। वहीं शुक्रवार को भी बीएसएफ और पंजाब पुलिस के ज्वांइट सर्च आपरेशन के दौरान तब बड़ी सफलता मिली जब थाना कोटली सूरत मलही के गांव नभीनगर के खेतों में उक्त ड्रोन बरामद हुआ। इसके अलावा हथियार भी बरामद हुए हैं। इस संबंध में बटाला के एसपी गुरप्रीत सिंह गिल्ल ने बताया कि वीरवार की देर रात को बीएसएफ की मेतला पोस्ट पर एक ड्रोन को नोटिस किया गया था। इसके बाद रात से ही बटाला की डेरा बाबा नानक की पुलिस और बीएसएफ द्वारा एक सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इसी सर्च अभियान के तहत शुक्रवार को बाद दुपिहर कोटली सूरत मलही के गांव नभीपुर के खेतों में एक बड़ा पाकिस्तानी ड्रोन मिला। इसके अलावा एक एके-47,दो मैगजीन और 40 कारतूस बरामद हुए हैं। संबंधित खेतों के मालिक ने इस ड्रोन के बारे में खुद बटाला पुलिस और बीएसएफ को सूचित किया। एसपी ने आगे बताया कि ड्रोन और असलहा को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।