बटाला में लंबे समय से पड़े कचरे का वैज्ञानिक ढंग से निपटारा करने के लिए खर्च किए जाएंगे 1.21 करोड़ रुपए- डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर
बटाला में लंबे समय से पड़े कचरे का वैज्ञानिक ढंग से निपटारा करने के लिए खर्च किए जाएंगे 1.21 करोड़ रुपए- डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला । स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा बटाला में लंबे समय से पड़े कचरे का वैज्ञानिक ढंग से निपटारा करने के लिए तकरीबन 1.21 करोड़ रुपए ख़र्च करने का फ़ैसला किया गया है। कैबिनेट मंत्री डॉ. निज्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बुनियादी सुविधाएँ, साफ़-सुथरा और प्रदूषण मुक्त पर्यावरण मुहैया करवाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस दिशा में काम करते हुए पंजाब सरकार द्वारा राज्य भर में कार्य किए जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि लम्बे समय से पड़े कचरे का वैज्ञानिक ढंग से निपटारा करने से राज्य को कचरा मुक्त बनाने में सहायता मिलेगी। इसके साथ ही कचरे से फैलने वाली गंभीर बीमारियों से भी लोगों को निजात मिलेगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा इस संबंधी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय द्वारा पंजाब सरकार की वेबसाइट www.epro.punjab.gov.in पर निविदा अपलोड कर दी गई है। यदि इन निविदाओं में किसी प्रकार के संशोधन की आवश्यकता होती है तो इसकी समस्त जानकारी उसी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी।मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विभाग के कार्यों में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित बनाई जाए।