डेरा बाबा नानक के गांव रतड़ छत्तर के सूअर फार्म में अफ्रीकन स्वाइन फीवर पाया गया
⇒अब तक विभाग ने 81 सूअरों को डीप स्लीप किया, 10 किलोमीटर तक का क्षेत्र सरवलेंसस जोन घोषित
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
डेरा बाबा नानक । डेरा बाबा नानक के गांव रतड़ छतर के एक सूअरों के फार्म में सूअरों को अफ्रीकन स्वाइन फीवर होने की बात सामने आई। विभाग द्वारा फार्म को सील कर दिया गया है। इस संबंध में पशु पालन विभाग पंजाब द्वारा जारी किए गए नोटिफकेशन की पालना करते हुए जिला मेजिस्ट्रेट गुरदासपुर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने धारा 144 के तहत अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए तहसील डेरा बाबा नानक के गांव रतड़-छत्तर में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की बिमारी पाए जाने के कारण इस क्षेत्र को अफ्रीकन स्वाइन फीवर का क्षेत्र घोषित करके उक्त क्षेत्र को इस बिमारी का एपीसेंटर घोषित कर दिया है।
जिला मेजिस्ट्रेट ने हिदायत की है कि सूअर पालन का काम करने वाला हर व्यकित इस प्रभावित इलाके से 10 किलोमीटर के घेरे में गांव रतड़-छत्तर से बाहर जाने और बाहरी इलाके से प्रभावित इलाके में आने से गुरेज करें।उन्होंने बताया कि जिंदा अथवा मृतक सूअर एवं सूअर का मीट प्रभावित इलाके से बाहर आने और जाने पर पूरी तरह से पाबंदी होगी।
इस संबंध में पशु पालन विभाग गुरदासपुर के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. शाम सिंह ने बताया कि इस बीमारी से प्रभावित ऐरिया करीब एक किलोमीटर है जिसमें सूअरों के एक फार्म में यह बिमारी सामने आई। वैसे विभाग द्वारा इस फार्म से 10 किलोमीटर तक का क्षेत्र है जिसे सरवलेंसस जोन घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस सूअर फार्म में 81 सूअरों को डीप स्लीप करके उन्हें मार दिया गया है। उनके ध्यान में सूअरों में यह बिमारी 28 फरवरी को आई थी और 1 मार्च को उन्होंने फार्म के दो सूअरों के सैंपल भेजे थे। जबकि 7 मार्च को उन्हें भोपाल से आई रिपोर्ट पॉजिटव आने के बाद इस बिमारी की पुष्टि हुई थी। विभाग ने उक्त फार्म को सील कर दिया गया है।