जहरीली शराब सप्लाई करने आ रहे दो युवक ने पुलिस कर्मियों से हाथापाई की
न्यूज 4 पंजाब ब्यूरो
बटाला। पीसीआर मोटरसाइकिल पर तैनात जब दो पुलिस कर्मियों ने संदिग्ध हालत में एक बाइक पर सवार दो युवकों को रोकने की कोशिश की तो पहले तो बड़ी मशक्कत के बाद दोनों आरोपी युवकों में से एक काबू किया। गिरफ्तार हुआ आरोपी युवक गुस्से में आकर पुलिस कर्मियों से भिड़ गया। दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई। हाथापाई के दौरान पुलिस कर्मियों की वर्दियों का नुकसान भी हुआ। मगर इस दौरान बाइक पर दूसरा सवार युवक फरार होने में सफल हो गया। पकड़े गए आरोपी से भारी मात्रा में अवैद्य शराब और जाली नंबर वाला मोटरसाइकिल बरामद हुआ। वहीं पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एक्साइज एक्ट और सरकारी डियूटी में विद्यन डालने के आरोप में थाना सिविल में मामला दर्ज किया है। वही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक फरार है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना सिविल लाइन के एसएचओ मुख्तयार सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीरवार ड्राई डे घोषित था। पुलिस द्वारा पूरे क्षेत्र में विशेष नाकाबंदी की हुई थी। वीरवार को डेरा बाबा नानक रोड पर हवलदार जगदेव सिंह और हवलदार लार्ड कर्जन पीसीआर मोटरसाइकिल पर तैनात थे। इसी दौरान दो युवक एक बाइक पर आए। उनके हाथ में सफेद रंग की एक बोरी थी। जब दोनों संदिग्ध युवकों को रोकने के लिए हवलदार जगदेव सिंह ने इशारा किया तो वह बिना रूके भाग निकले । दोनो पीसीआर पुलिस कर्मियों ने दोनो आरोपियों का पीछा किया और मोटरसाइकिल में मोटरसाइकिल मार कर आरोपियों को रोकने की कोशिश की। जिसमें बाइक सवार एक आरोपी राजू मसीह निवासी गांव शाकहबाद को पकड़ लिया जबकि राजू का दूसरा साथी सन्नी मसीह फरार हो गया। इसके बाद पुलिस जब तलाशी लेने लगी तो आरोपी राजू मसीह पुलिस कर्मियों से भिड गया और कर्मियों से हाथोपाई करने लगा। पुलिस कर्मियों ने बडी मुश्किल से आरोपी राजू को काबू किया जिससे 36 बोतले अवैद्य शराब (27 हजार एमएल) बरामद हुई। जांच करने के बाद पता चला कि आरोपियों के मोटरसाइकिल पर भी जाली नंबर लगा हुआ है। मौके पर गिरफ्तार किए गए राजू मसीह ने बताया कि वह इस शराब में अलकोहल और सपिल्ट मिलाकर बटाला के आस-पास गांव में सप्लाई करते हैं और यह सारी जहरीली शराब अजमेर सिंह निवासी गांव गिल्लांवाली से लेकर आते हैं। एसएचओ ने आगे बताया कि राजू मसीह की निशानदेहीा पर अजमेर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाइक पर राजू मसीह का साथी सन्नी मसीह निवासी शाहबाद फरार है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फरार चल रहा आरोपी सन्नी मसीह को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।