नजायज शराब की 914 पेटियां समेत एक गिरफ्तार
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला।थाना रंगड नंगल पुलिस ने अड्डा अचल साहिब के पास एक ट्रक में से भारी सख्यां में अवैद्य शराब की पेटियां बरामद की हैं। पुलिस ने ट्रक चालक को मौके पर ही गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपी की पहचान कमलजीत निवासी न्यू हरदयाल नगर जालंधर के रूप में हुई है। बुधवार को थाना रंगड नंगल के एसएचओ गुरविंदर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने अड्डा अचल साहिब के पास नाका लगाया हुआ था। जब बटाला से मेहता की तरफ जा रहे एक ट्रक को रोका तो ट्रक चालक ने बताया कि ट्रक के अंदर कोई कैमिकल है मगर जब पुलिस ने चेक किया तो ट्रक में अवैद्य शराब की पेटियां थी। जब ट्रक चालक से ट्रक में लोड की गई शराब की पेटियां का बिल पेश करने को कहा गया तो वह बिल पेश नही कर पाया।एसएचओ आगे बताया कि पकड़ी गई अवैद्य शराब बाहरी राज्यों में महंगे भाव पर बेचने के लिए ले जाई जा रही थी। पकड़े गए आरोपी से पूछताश की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि इस शराब के असल मालिक कौन है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा अवैद्य शराब की 914 पेटियां समेत ट्रक को जब्त कर लिया गया है। वहीं आरोपी ट्रक चालक कमलजीत के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।