ट्रेफिक पुलिस के एसआई की सर्विस रिवॉलवर से चली गोली ,गोली ठुडी पर लगी,गंभीर घायल
•बटाला के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। बटाला ट्रेफिक पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर की अपनी ही सर्विस रिवॉलवर से गोली चल गई। गोली सब इंस्पेक्टर की ठुडी के आर-आर निकल गई। जिससे एसआई गंभीर घायल हो गया। घायल सब इंस्पेक्टर को बटाला के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया। घटना शनिवार की देर शाम की है। सब इंस्पेक्टर की पहचान हरजीत सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर पुलिस लाइन में अपनी सर्विस रिवॉलवर की सफाई कर रहा था कि अचानक पिस्तौल से गोली चल गई । गोली हरजीत सिंह की ठुडी के आर-पार हो गई। गोली लगने से सब इंस्पेक्टर बुरी तरह से घायल हो गया। अस्पताल में पहुंचे डीएसपी सिटी बटाला ललित कुमार ने बताया कि पुलिस लाइन में सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह अपनी पिस्तौल की सफाई कर रहा था अचानक से गोली चल गई। गोली हरजीत सिंह की ठुडी पर लगी है और वह घायल हो गया है। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों के अनुसार हरजीत सिंह खतरे से बाहर है।