वाटर फिल्टर फैक्टरी में शार्ट र्स्कट से लगी भयानक आग
•लाखों की कीमत का सामान जलकर हुआ राख।
विक्की कुमार
बटाला। डेरा बाबा नानक के गांव धारोवाली में एक फिल्टर पानी बनाने वाली एक फैक्टरी में भयानक आग लग गई। इस भीषण आग से फैक्टरी में लगी मशीन,एक छोटा हाथी और एक बाइक जलकर राख हो गए। वहीं आग लगने से किसी का जानी नुकसान नही हुआ है। फैक्टरी मालिक द्वारा आग लगने से लाखों का माली नुकसान बताया है और आग लगने की वजह शार्ट र्स्कट बताई है। मौके पर थाना कोटली सूरत मल्ही की पुलिस ने पहुंच कर स्थिति का निरीक्षण किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव धारोवाली के रहने वाले फैक्टरी मालिक बलविंदर सिंह ने बताया कि शनिवार की देर रात को करीब 11.30 बजे उसे उनके एक कर्मी का फोन आया कि फैक्टरी में आग लगी है और धूंआ निकल रहा है। जब वह खुद फैक्टरी पहुंचे तो आग ने भयानक रूप धारण कर लिया था। आग लगने की वजह से फैक्टरी में खड़ा एक छोटा हाथी और एक मोटरसाइकिल भी पूरी तरह से जल गया। इसके बारे में तुंरत फायर ब्रिगेड को सूचित किया और फायर ब्रिगेड की दो घंटे की मश्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस मौके पर थाना कोटली सूरत मल्ही के एसएचओ मनजीत सिंह ने बताया कि फैक्टरी मालिकों द्वारा आग लगने की वजह शार्ट र्स्कट बताई जा रही है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। फैक्टरी मालिक के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।