दर्दनाक सड़क हादसे में कार्यकारी प्रिंसिपल राकेश कुमार की मौत
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
ध्यानपुर। कस्बा नौशहरा मझा सिंह के पास शुक्रवार बाद दुपिहर को पठानकोट-अमृतसर हाइवे पर एक कार डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी तरफ से आ रही एक कार से जा टकराई। इस हादसे में एक कार में सवार एक कार्यकारी प्रिंसिपल की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान राकेश कुमार निवासी ध्यानपुर के रूप में हुई है। वहीं इस हादसे में प्रिंसिपल राकेश कुमार का बेटा हर्षित और पत्नी अन्नू समेत सात लोग घायल हुए हैं। उक्त सातों को बटाला के सिविल अस्पताल दाखिल करवा दिया गया है जिसमें अन्नू की गंभीर हालत को देखते हुए बटाला से अमृतसर रेफर कर दिया गया है। मृतक राकेश कुमार पंजाबी के लेक्चरार थे और इन दिनों सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ध्यानपुर में कार्यकारी प्रिंसिपल के रूप में कार्यरत थे।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बाद दुपिहर कार्यकारी प्रिंसिपल राकेश कुमार अपनी पत्नी अन्नू और 20 वर्षीय बेटा हर्षित सवार होकर बटाला से गुरदासपुर की तरफ जा रहे थे। दूसरी तरफ से गुरदासपुर की तरफ से अमृतसर की तरफ एक ही परिवार के पांच लोग कार में सवार हो कर जा रहे थे। कार्यकारी प्रिंसिपल की कार जैसे ही नौशहरा मझा सिंह के पास पहुंची तो कार डिवाइडर से टकराई और इसके बाद दूसरी तरफ से आ रही कार से जा टकराई। इस टक्कर में कार सवार राकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गुरदासपुर से अमृतसर की तरफ जा रही कार में सवार गुरदेव कुमार,संजीव कुमार,बबली,हर्षमोहन और 14 वर्षीय लड़का नातिक सभी निवासी मलकपुर गुरदासपुर घायल हो गए जिनको एंबूलेस के द्वारा बटाला के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इस संबंध में थाना सेखवां के एसएचओ जोगिंदर सिंह ने बताया कि बटाला से गुरदासपुर जा रही कार डिवाइडर के साथ टकराने के बाद दूसरी तरफ गुरदासपुर की तरफ से आ रही कार से टकराई जिसके कारण यह हादसा हुआ है। इस हादसे में राकेश कुमार की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बटाला के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। प्राथमिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।