पंजाब के मुख्यमंत्री कांस्टेबल शहीद कुलदीप सिंह बाजवा के पैतृक गांव पहुंचे, शहीद के परिवार से सांत्वना प्रगट की।
-
पंजाब के मुख्यमंत्री कांस्टेबल शहीद कुलदीप सिंह बाजवा के पैतृक गांव पहुंचे, शहीद के परिवार से सांत्वना प्रगट की।
- मुख्यमंत्री ने शहीद कुलदीप सिंह बाजवा के नाम पर स्टेडियम और सड़क का नाम रखने का किया ऐलान।
- शहीद के पैतृक गांव जाकर परिवार को दो करोड़ रुपए के चैक भी सौंपे।
विनोद सोनी
शाहपुर (गुरदासपुर)- पंजाब पुलिस के कांस्टेबल गुरदासपुर के गांव शाहपुर के रहने वाले शहीद कुलदीप सिंह बाजवा जो फगवाड़ा में डियूटी के दौरान असमाजिक तत्वों के खिलाफ लड़ते हुए डियूटी के दौरान शहीद हो गए थे, के पैतृक गांव शाहपुर में बुधवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान पहुंचे और शहीद कुलदीप सिंह बाजवा के पारिवारिक सदस्यों से सांत्वना प्रगट की। इस मौके पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शहीद कुलदीप सिंह के नाम पर स्टेडियम बनाने और सड़क का नाम शहीद के नाम पर रखने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने शहीद के पैतृक घर पहुंच कर देश के लिए की महान बलिदान के सत्कार में पीडि़त परिवार को दो करोड़ रुपए के चैक सौंपे, जिनमें एक करोड़ रुपए की एक्स-ग्रेशिया राज्य सरकार ने दी, जबकि एक करोड़ की राशि एच.डी.एफ.सी. बैंक की जीवन बीमा के तौर पर दी गई। उन्होंने कहा कि शहीद कॉन्स्टेबल कुलदीप बाजवा ने फगवाड़ा में अपनी ड्यूटी निभाते हुए शहादत प्राप्त की। भगवंत मान ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की रक्षा के लिए सच्चे सपूत के महान योगदान के सत्कार में राज्य सरकार ने विनम्र सा प्रयास किया है।
मातृभूमि की रक्षा के लिए जान न्योछावर करने वाले बहादुर सैनिकों के परिवारों की मदद के लिए राज्य सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पंजाब सरकार का विनम्र सा प्रयास है। उन्होंने बताया कि इस गांव में शहीद कुलदीप सिंह बाजवा के नाम पर एक स्टेडियम स्थापित किया जाएगा, जहाँ अति- आधुनिक एथलैटिक ट्रैक भी होगा। मुख्यमंत्री ने उम्मीद ज़ाहिर की कि राज्य का यह प्रयास जहां पीडि़त परिवार को मदद मुहैया करवाएगा, उन्होंने कहा कि राज्य के सरहदी इलाकों में बसने वाले इन बहादुर लोगों का अथाह योगदान बहुत से लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है।