लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे 22 वर्षीय युवक की बंद कमरे में संदिग्ध रूप में मिला शव
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। बटाला के गुरू नानक नगर के एक बंद घर के एक कमरे में एक 22 वर्षीय युवक का संदिग्ध हालत में शव मिला है। शव उस घर में मिला है जहां उक्त युवक पिछले चार वर्षों से एक महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहा था। मृतक की पहचान सनी कुमार निवासी गांव दूंबीवाल के रूप में हुई है। शव की हालत इतनी खराब थी कि लग रहा था कि जैसे उक्त युवक की मौत करीब दस दिन पहले हुई हो। शव में कीड़े चल रहे थे। थाना सिविल लाइन की पुलिस पाटी ने सूचना मिलते ही पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव को उसके वारिसों के हवाले कर दिया है।
मृतक सनी के भाई विकास कुमार ने बताया कि उसका भाई सनी उक्त घर में पिछले चार साल से एक महिला के साथ रह रहा था। उसने कई बार अपने भाई सनी को समझाया कि वह अपने घर आए लेकिन सनी ने उसकी एक ना मानी। विकास कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने भाई को पिछले वर्ष दुबई लेकर गया था लेकिन उक्त महिला ने उसके भाई सनी को वापिस बुला लिया। सनी के भाई विकास ने बताया कि सोमवार की देर रात को उक्त महिला को फोन आया कि सनी का फोन बंद आ रहा है। फोन के बाद उन्होंने अपने भाई सनी की तलाश की तो सनी का शव उसी घर के एक कमरे में पड़ा था जहां वह पिछले कई वर्षों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइन की पुलिस मौके पर पहुंची ओर घर का दरवाजा तोड़ कर शव को बाहर निकाला। पारिवारिक सदस्यों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जांच करके आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस संबंध में मौके पर पहुंचे थाना सिविल लाइन बटाला के एसएचओ कुलवंत सिंह ने बताया कि मृतक नौजवान सनी के परिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर कार्रवाई कर दी गई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।