बटाला में कार और टिप्पर के बीच हुई भिंडत में एक ही परिवार के चार लोगों समेत पांच की मौत
बटाला में कार और टिप्पर के बीच हुई भिंडत में एक ही परिवार के चार लोगों समेत पांच की मौत
परिवार के चार सदस्यों की मौके पर ही मौत, एक तीन साल की बच्ची की अस्पताल में हुई मौत
एक गंभीर की हालत को देखते हुए अमृतसर किया रेफर
विक्की कुमार
बटाला। बटाला के जालंधर रोड पर स्थित गांव मिशरपुरा के पास रविवार की देर शाम को एक ऑलटों कार और एक टिप्पर के बीच भिंडत हो गई। इस भिंडत में कार में सवार एक ही परिवार के चार लोग और गांव की रहने वाली एक तीन साल की बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं कार में सवार 13 साल का लड़का और एक मोटरसाइकिल सवार युवक रमनदीप सिंह गंभीर घायल बताए जा रहें हैं। वहीं 13 साल के लड़के गोपाल सिंह की गभीर हालत को देखते हुए उसे अमृतसर रेफर कर दिया है। कार सवार बटाला के ही गांव चाहल कलां के रहने वाले थे और किसी शादी समारोह से वापिस अपने गांव चाहल कलां आ रहे थे ,जब यह हादसा हुआ। वहीं सूचना मिलते ही थाना रंगड नंगल की पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बटाला के सिविल अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि कार ने सबसे पहले राह जाते एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी थी और कुछ ही दूरी पर जाकर कार और टिप्पर के बीच भिंडत हो गई।
इस संबंध में थाना रंगड नंगल के एसएचओ गुरिंदर सिंह ने बताया कि आशु सिंह निवासी बटाला (दामाद) जो कार चला रहा था , शिंदर कौर (मां) पत्नी सोहन सिंह, परमजीत सिंह (बेटा), गगनजीत कौर परमजीत सिंह की पत्नी सभी निवासी गांव चाहल कलां ऑलटों कार में सवार होकर बटाला के कादियां रोड पर स्थित एक पैलेस में शादी समारोह के लिए गए थे। जब उक्त परिवार शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापिस गांव चाहल कलां आने लगा तो गांव पहुंचने के लिए कार में गांव की एक तीन साल की सीरत नामक बच्ची और गांव का ही रहने वाला गोपाल सिंह (13) बैठ गया ताकि वह भी उक्त् परिवार के साथ अपने गांव पहुंच जांएगे। रास्ते में ही गांव मिशरपुरा के पास पेट्रोल पंप के नजदीक अचानक से कार का संतुलन खो गया और कार बटाला की तरफ आ रहे एक टिप्पर से जा टकराई। इस हादसे में आशु सिंह,शिंदर कौर,परमजीत सिंह,गगनजीत कौर सभी एक ही परिवार के सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हादसे में तीन साल की घायल सीरत की मौत बटाला के सिविल अस्पताल में हो गई। फिलहाल कार में सवार 13 साल के घायल गोपाल सिंह को अमृतसर रेफर कर दिया गया है। टिप्पर को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है जल्द ही आरोपी टिप्पर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।