पहले दोस्त को गोलियां मार कर जान से मारा,फिर मनगढ़त कहानी बनाने के लिए खुद ही ले गया इलाज के लिए मृतक दोस्त को अस्पताल।
पुलिस से बचने के लिए रचा ड्रामा मगर नहीं बच पाया आरोपी हत्यारा दोस्त।
आरोपी दोस्त का लाइसेंसी पिस्टल बरामद।
विक्की कुमार
बटाला। बटाला के गांव घसीटपुर के पास एक अकाली वर्कर को उसके दोस्त ने ही गोलियां मार कर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान अजीतपाल सिंह निवासी गांव शेखूपरा के रूप में हुई हैं। वहीं थाना सदर की पुलिस ने दो आरोपियों को इस हत्या के मामले में नामजद किया है जिसमें अजीतपाल सिंह का दोस्त अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी अमृतपाल सिंह की मौसेरा भाई गुरमुख सिंह जो एक होटल का मालिक है, फरार हैं। बतां दें कि हत्या करने के बाद पुलिस के शिकंजे से बचने के लिए एक ड्रामा तैयार करते हुए आरोपी अमृतपाल ने खुद ही अजीतपाल सिंह को रात को पहले गोली मार कर उसकी हत्या कर दी और बाद में अमृतसर इलाज के लिए ले गया। इसके बाद पुलिस के आगे एक मनगढ़त कहानी बनाकर बताया कि अजीतपाल सिंह पर कुछ अज्ञात हत्यारों ने गोलियां चलाकर उसकी जान ले ली है। प्राथमिक जांच के दौरान मंगलवार को सुबह पहले तो पुलिस ने अमृतपाल सिंह के बयान पर अज्ञात हमलावरों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया था लेकिन मंगलवार की शाम तक पुलिस के पास जांच पड़ताल के दौरान जब कुछ पुखता सबूत हाथ लगे तो तब इस बात का पता चला कि अजीतपाल की हत्या खुद अमृतपाल ने अपने मौसेरे भाई गुरमुख सिंह के सहयोग से की है। उसी वक्त पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके मौसेरे भाई गुरमुख सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उसका लाइसेंस पिस्टल भी बरामद कर लिया जिससे उसने अजीतपाल सिंह के सिर पर गोली मारी थी। वहीं हत्या का कारण दोनों में बहसबाजी बताई जा रही है जिसमें अमृतपाल सिंह का कहना है कि अजीतपाल सिंह उसे कहता था कि वह उसके रिश्तेदारों से मेल-मिलाप क्यों रखता है ,जिससे दोनों में तकरारबाजी हो गई।
इस संबंध में एसएसपी बटाला सतिंदर सिंह ने बताया कि पहले पुलिस ने आरोपी अमृतपाल सिंह के बयान पर अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया था लेकिन जब पुलिस ने इस मामले की जांच पूरी गहनता से की ,पुलिस को सीसीटीवी कैमरों के फुटेज मिले और अन्य ओर पुखता सबूत मिले तो पता चला कि अमृतपाल सिंह ही अजीतपाल सिंह का हत्यारा है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया अमृतपाल सिंह का लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि सोमवार की रात को दोनों पक्षों के बीच बहसबाजी गुरमुख सिंह के होटल में हुई थी जिसके बाद तकरारबाजी इस हद तक बढ़ गई कि अमृतपाल सिंह ने अजीतपाल के सिर में गोली मार दी और उसकी हत्या कर दी। एसएसपी ने आगे बताया कि पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल पूरी गहनता से कर रही है। अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि फरार चल रहा गुरमुख सिंह भी जल्द ही पुलिस हिरासत में होगा।