अचलेश्वर धाम के पवित्र सरोवर में श्रद्धालु स्नान कर हुए नतमस्तक
⇒अचल साहिब का दो दिवसीय नवंमी-दशमीं का मेला शुरू
विक्की कुमार
बटाला,2 नवंबर। विश्व प्रसिद्ध एवं हिंदू सिख एकता के प्रतीक अचलेश्वर धाम मंदिर और गुरुद्वारा श्री अचल साहिब में बुधवार को दो दिवसीय नवंमी-दशमी का वार्षिक मेला श्रद्धालुओं ने पहले दिन बहुत ही श्रद्धापूर्वक मनाया। इस धार्मिक समारोह में हजारों की संख्या में श्रद्धालु नत्मस्तक हुए। शिव पुत्र कार्तिक स्वामी के अच्लेशवर धाम मंदिर में बुधवार को सुबह सवेर ही शिव भगतों ने पहले 101 शिव लिंगों के दर्शन किए, और उसके बाद मंदिर परिसर में बने पवित्र सरोवर में स्नान किया। वहीं पवित्र सरोवर के बाहर बचाव कार्य को लेकर प्रशासन द्वारा किश्तियां खड़ी की गई थी। वहीं मंदिर परिसर के अंदर और बाहर साधु संत अपने ध्यान में मग्न थे। मंदिर परिसर के बाहर जगह जगह लंगर लगे हुए थे। बच्चों के लिए झूले लगे हुए थे। दूसरी तरफ श्री गुरु नानक देव जी के चरण स्पर्श प्राप्त गुरूद्वारा श्री अचल साहिब में भी संगत पहुंची हुई थी। गुरुद्वारा साहिब में शब्द कीर्तन का प्रवाह चल रहा था।वहीं बटाला पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हुए थे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात थे। इस संबंध में अच्लेश्वर धाम के मंदिर प्रबंधक पवन कुमार पम्मा ने बताया कि बाहर से आई हुई संगत के लिए हर तरह के प्रबंध किए गए हैं। दोनों ही धर्मों की संगत दूर दराज से पहुंच कर नतमस्तक हो रही है। मंदिर और गुरुद्वारा साहिब को बहुत ही खूबसूरत ढंग से सजाया गया है। बतां दे कि इस दो दिवसीय मेले की महत्ता को देखते हुए सिविल प्रशासन ने तहसील बटाला में बुधवार को स्थानीय लोकल अवकाश की घोषणा की थी।