बीपीईओ ध्यानपुर मैडम कुलबीर कौर ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।
बीपीईओ ध्यानपुर मैडम कुलबीर कौर ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया
⇒बीपीईओ ने खुद छात्रों को पढ़ाकर छात्रों के पढ़ने के स्तर को जांचा।
विनोद सोनी
ध्यानपुर (गुरदासपुर),31 अक्तूबर- शिक्षा ब्लॉक ध्यानपुर के आधीन आते स्कूलों का औचक निरीक्षण सोमवार को ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी श्री मति कुलबीर कौर द्वारा किया गया।उनके साथ सैंटर धर्मकोट बग्गा के कार्यकारी इंचार्ज अध्यापक कुलदीप सिंह भी मौजूद थे। सोमवार को बीपीईओ कुलबीर कौर ने सरकारी प्राइमरी स्कूल बुर्ज अराइंयां, सरकारी प्राइमरी स्कूल खान फत्ता,सरकारी प्राइमरी स्कूल चोरांवाली और सरकारी प्राइमरी स्कूल तलवंडी लाल सिंह का निरीक्षण किया। इस मौके पर बीपीईओ कुलबीर कौर ने बच्चों को पढ़ा कर बच्चों के पढ़ने के स्तर को जांचा। इस मौके पर बीपीईओ मैडम कुलबीर कौर ने बताया कि उन्होंने आज सैंटर धर्मकोट बग्गा से संबधित स्कूलों की चेकिंग की है,जिसमें बच्चों की हाजिरी,शिक्षकों की हाजरी,मिड-डे-मील,अध्यापक डायरी आदि चेक की गई है। उन्होंने संबधित अध्यापकों को अपील की है कि वह पूरी तनदेही और मेहनत के साथ बच्चों को शिक्षा प्रदान करें ताकि बच्चों का सर्वपक्षी विकास हो सके। इसके अलावा उन्होंने छात्रों के माता-पिता को भी अपील की है कि वह सरकार द्वारा दी जा रही सहूलियतों का पूरा लाभ लें ताकि वह अपने बच्चों के भविष्य को ओर उज्जवल बना सकें।