खुलासा- हत्यारे डॉक्टर के घर काम करने वाली महिला को तंग परेशान करते थे, जब डॉक्टर ने युवकों के घर उलाहना दिया तो रंजिशन तीनों युवकों ने डॉक्टर की हत्या कर दी
- हत्यारे डॉक्टर के घर काम करने वाली महिला को तंग परेशान करते थे, जब डॉक्टर ने युवकों के घर उलाहना दिया तो रंजिशन तीनों युवकों ने डॉक्टर की हत्या कर दी
- तीन पर हत्या का मामला दर्ज,दो गिरफ्तार,एक फरार
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,10 अक्तूबर- आर.एम.पी डॉक्टर गुरमीत सिंह की हत्या उसी मोहल्लें के तीन लोगों ने इस लिए की थी कि डॉ.गुरमीत सिंह निवासी स्टाफ रोड बटाला के क्लीनिक और घर में एक महिला काम करती थी जिसे रवि ,राहुल निवासी चंद्र नगर बटाला और जोबन निवासी मान नगर बटाला अकसर उक्त महिला को आते-जाते वक्त रास्ते में तंग परेशान करते थे। इस बात का जब डॉक्टर गुरमीत सिंह को पता चला तो उक्त आरोपी युवकों के घर उलाहना दिया था और उक्त आरोपी युवकों को ऐसा करने पर डांटा भी था। बस उसी दिन से 22 साल के तीन युवकों के दिल में डॉक्टर के प्रति रंजिश पैदा हो गई थी। शनिवार की शाम को जैसे ही उन्हें मौके मिला तो उन्होंने मिलकर डॉ.गुरमीत सिंह को किरच से बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। थाना सिविल लाइन बटाला के एसआई अवतार सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में दर्शन सिंह निवासी डेरा रोड शुक्रपुरा बटाला ने बताया है कि वह रविवार की शाम को डॉक्टर गुरमीत सिंह के पास दवाई लेने गया था। उसने अंदर जाकर देखा तो डॉक्टर गुरमीत सिंह लहू से लथपथ था और उसकी मौत हो चुकी थी। उक्त तीन आरोपियों ने जब उसे देखा तो तीनों मौके पर से फरार हो गए । एसआई अवतार सिंह ने आगे बताया कि दर्शन सिंह के बयान पर आरोपी युवक रवि,राहुल और जोबन के खिलाफ थाना सिविल लाइन में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। उक्त तीनों आरोपियों में जोबन और राहुल को गिरफ़तार कर लिया गया है जबकि रवि अभी तक फरार है।